एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचेंगे PM मोदी

0

वाराणसी। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन के अवसर पर काशीवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

शहर को दुल्हन की तरह सजाओः

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर स्ट्राइक से भारत का विश्व मे नई पहचान एवं धमक बनी हैं। प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में होगा भव्य स्वागत। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में परिवर्तन हुआ जो दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री के स्वागत में पूरे शहर को लाइटिंग व अच्छी साफ सफाई व स्लोगन आदि से सजाया जाएगा।

पीएम करेंगे विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास

पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। देर रात उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया। गौरतलब हैं कि 08 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास एवं प0 दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थी महिलाओं से वार्तालाप करेंगे और उनके द्वारा तैयार उत्पाद को भी देखेंगे।

ये भी पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह का सवाल, PM बताएं झूठा कौन?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता एवं चाक चौबंद इंतेजाम सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम दिवस को पूरे शहर की समुचित सफ़ाई कराये जाने का निर्देश दिया।

पुलिस की थपथपाई पीठ

प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में पुलिस का अच्छा बर्ताव रहा तथा प्रयागराज कुंभ में पुलिस व्यवस्था ने इसे और ऊंचाई दी। रूटीन में पुलिस का कार्य व्यवहार अच्छा हुआ है। प्रधानमंत्री ने काशी को नई गति दिलाई है, उनकी भावना के अनुरूप इसे बनाएं। प्रवासी भारतीय काशी की धर्म संस्कृति के साथ विकास से भी प्रभावित हुए हैं। प्रवासी भारतीय जो 100-50 वर्ष में भारत नही आये। आज उन्हें भारत की बदली तस्वीर देखकर अच्छा महसूस होता हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More