आज 6 राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, कोरोना की स्थिति को लेकर करेंगे चर्चा

राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से केंद्र सरकार परेशान

0

देश के कुछ राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से केंद्र सरकार परेशान है। इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं। इसको देखते हुए पीएम मोदी शुक्रवार को वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, आजादी के 75 साल बाद भी राजद्रोह कानून की जरूरत क्यों ?

इससे पहले भी पीएम मोदी इन राज्‍यों के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके बता दें कि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यही राज्‍य हैं। इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ टीमों का भी गठन किया है जो लगातार राज्‍यों के संपर्क में हैं। ये टीम राज्‍यों को जरूरी सलाह भी दी रही हैं। राज्‍यों की पीएम के साथ आज होने वाले बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी।

बता दें कि जुलाई में अब तक सामने आए कोरोना के नए मामलों में 73 फीसद से ज्यादा इन छह राज्यों से ही आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 39071 नए मामले सामने आए हैं और 544 मरीजों की मौत हुई है।

इन 6 राज्‍य में कोविड-19 की ताजा स्थिति की बात करें तो महाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना के कुल मामले 61,89257 हो चुके हैं। वहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 8010 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा यहां पर 107205 एक्टिव मामले है जबकि मरने वालों की संख्‍या 126560 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर 170 मरीजों की मौत हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 13773 मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर इसके कुल मामले 3117083 हो चुके हैं। यहां पर अब तक इसकी वजह से 15025 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें बीते 24 घंटों के दौरान 87 मौत शामिल हैं।

तमिलनाडु में 70 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कुल मामले बढ़कर 2528806 हो गए हैं। यहां पर पिछले दिनों में 49 मरीजों की मौत हुई है। यहां पर मौतों का आंकड़ा बढ़कर 33606 हो गया है।

आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटों में 2526 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना के कुल मामले 1932105 हो गए हैं। यहां पर 13081 मौत हो चुकी हैं, जिसमें 24 घंटों के दौरान हुइ 24 मौत शामिल हैं। ओडिशा में 2110 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर इसके कुल मामले 947859 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 66 मौत हुई हैं। यहां पर हुई मौतों की संख्‍या अब 4914 हो गई है।

कर्नाटक में बीते 24 घंटों के दौरान 1977 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2878564 हो गई है। यहां पर पिछले एक दिन में 48 मौत हुई हैं। मौतों का आंकड़ा यहां पर 36037 तक हो गया है।

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के छोटे बेटे की तस्वीरें हुई लीक, लोगों ने कहा तैमूर की कॉपी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More