पीएम मोदी ने तोड़ा अटल बिहारी वाजपेयी का यह बड़ा रिकॉर्ड

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में रहते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जो सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहे है। उन्होंने इस मामले में अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़े दिया है।

narendra-modi-atal-bihari

​अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, जो आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। लेकिन 13 अगस्त को पीएम मोदी ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने।

Narendra Modi

मालूम हो कि अटल बिहारी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। उसके बाद वह 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 तक सत्ता में रहे थे। वाजपेयी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।

atal bihari vajpayee

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल : नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: सौम्य राजनेता, प्रखर वक्ता, कुछ ऐसी थी अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More