पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीपों से जगमगाई काशी, भाजपा नेताओं ने काटा केक

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। आज वह 70 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कर पीएम के दीर्घायु की कामना की गई। इसी कामना के साथ लोगों को सफाई का संदेश भी दिया गया।

baat chokha (1)

बाटी चोखा रेस्टोरेंट में मना जश्न-

इस दौरान वाराणसी के तेलियाबाग स्थित मशहूर रेस्टोरेंट ‘बाटी चोखा’ में भी अयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी और भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा शामिल हुए। यहां दीप जलाकर और डमरु बजाते हुए शंखानंद कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

modi

इस दौरान रेस्टोरेंट को दीयों और रंगोली बना कर सजाया गया। साथ ही पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बड़े-बड़े पोस्टर भी टांगे गए। इस दौरान सुनील ओझा ने केक काटा और लोगों में मिठाइयां भी बांटी गईं। इसके अलावा भाजपा कार्यालय,पीएम संसदीय कार्यालय सहित अन्य जगहों पर भी आयोजन किया गए।

पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं सुनील ओझा-

सुनील ओझा वह गुजरात के भावनगर से दो बार विधायक रहे हैं। पीएम मोदी के सबसे खास नेताओं में से एक है। यही वजह है कि उन्हें उत्तर-प्रदेश जैसे बड़े सूबे में सह प्रभारी जैसी जिम्मेदारी देने के साथ बनारस की देखरेख भी उन्हीं के हवाले की गई है।

sunil oza

लोकसभा चुनाव 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ा था उस वक्त सुनील ओझा पॉलिटिकल गतिविधियां देखते थे। 2019 में पीएम मोदी और सरकार की नीतियों को चुनावी रणनीति के तहत वाराणसी की जनता तक पहुंचाने के लिए सुनील ओझा का खास योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’, कहा- पर्व और पर्यावरण में गहरा नाता

यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उड़ाई तितलियां, देखें VIDEO

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More