Plastic pollution को ट्रैक करेगा इलेक्ट्रॉनिक टैग वाली प्लास्टिक बॉटल

0

गंगा नदी में प्लास्टिक प्रदूषण कुछ ही महीनों में हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर सकता है, यह बात गंगा में छोड़े गए इलेक्ट्रॉनिक टैग वाले प्लास्टिक बोतल से पता चली है। शोधार्थियों ने यह निष्कर्ष जीपीएस और सेटलाइट टैग वाली प्लास्टिक बोतलों को गंगा और बंगाल की खाड़ी में छोड़ने के बाद पाया।

60 मिलियन प्लास्टिक बॉटल हर साल फेंकी जाती है, तो इस पॉल्यूशन को सबके सामने लाने के लिए इलेक्ट्रिक टैग वाली बॉटल को इस्तेमाल किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक टैग वाली बोतल ने अधिकतम दूरी 2854 किलोमीटर (1,786 मील) 94 दिनों में पूरी की। एक्सटेर यूनिवर्सिटी और जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ लंदन (जेएसएल) के शोधार्थियों ने नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी सी टू सोर्स को साथ मिलकर यह अधययन किया है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि टैग वाली प्लास्टिक बोतल में हमारा संदेश था कि यह प्लास्टिक प्रदूषण कितनी दूर और कितनी तेजी से कहीं जा सकता है। यह दर्शाता है कि यह वास्तिवकता में वैश्विक मुद्दा है, सिर्फ एक प्लास्टिक पीस नदी या समुद्र में फेंका जाए तो वह दुनिया के किसी दूसरे कोने में जाकर मिलेगा।

सामान्य तौर पर गंगा में बोतल कई चरणों में मूव करती रही, वहीं डाउनस्ट्रीम में कई जगह रास्तों में जाकर फंस भी जाती है। समुद्र मे बोतल जबरदस्त दूरी नाप सकती हैं क्योंकि वहां कोस्टल करंट पहले होता है उसके बाद वह और चौड़े स्तर पर फैल जाता है। इस अध्ययन में 500 मिलीलीटर की 25 बोतलों को गंगा में फेंका गया था।

प्लास्टिक की बोतलों के अंदर एंबेडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी सेलुलर और सैटेलाइट ट्रांसमीटर दोनों का उपयोग करने का एक अनूठा अवसर पेश किया है। इससे यह तय हुआ है कि हम शहरी वॉटरवेज के माध्यम से प्रत्येक बोतल की आवाजाही को ट्रैक कर सकते हैं, खासतौर से जहां मोबाइल फोन नेटवर्क उपलब्ध हो और सेटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए  बोतलों के खुले समुद्र में पहुंचने के बाद भी ट्रैकिंग संभव है।

शोधार्थियों का मानना है कि सीख देने के लिए बोतल टैग एक पॉवरफुल टूल हो सकता है, इससे जागरुकता तो फैलेगी ही लेकिन व्यवहार में भी बदलाव किया जा सकता है।

देखिए इसके जरिए स्कूलों में प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बताया जा सकता है ताकि वे जान सके कि बोतल कहां जाती हैं। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर इस जानकारी के लिए कि समुद्र में किस तरह से प्लास्टिक प्रदूषण होता है और यहां कहां जाकर रुकता है इसे भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: प्रकृति के सफाई कर्मचारी हुए प्लास्टिक पॉल्युशन के शिकार

यह भी पढ़ें: वाराणसी : नगर निगम की गुंडई, प्लास्टिक चेकिंग के नाम पर जनता से की मारपीट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More