भारत लौटे ‘अभिनंदन’ के रास्ते नहीं आसान, इन परीक्षाओं से होगा गुजरना

0

भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अगले दिन बुधवार को अभिनंदन एक विमान क्रैश के बाद पाकिस्तानी ऑर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया था, जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ। जिसके बाद जिनेवा संधि के चलते पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को अभिनंदन को पूरी इज्ज़त के साथ भारत वापस भेज दिया। अब भारत आने के बाद भी उनकी दिक्कतें अभी खत्म नहीं हुई हैं। आइये आपको बताते हैं कि वापस आने के बाद विंग कमांडर के कितने टेस्ट किये जायेंगे।

विंग कमांडर के लिए रास्ते नहीं आसानः

दरअसल, अभिनंदन के भारत लौटते ही भारतीय वायुसेना की निगरानी में भेज दिया गया है। इसके बाद शुरू होंगे कई तरह के मेडिकल टेस्ट, फिटनेट टेस्ट, मनोवैज्ञानिक टेस्ट और स्कैनिंग। ये टेस्ट इसीलिए जरूरी हैं ताकि ये पता किया जा सके कि कहीं पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बदल तो नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: ‘वायुवीर’ की वापसी पर पवन सिंह का ‘अभिनंदन’ गीत

होंगी कई जांचे और पूछताछ:

वतन वापसी के बाद अभिनंदन को साइकोलॉजिकल परीक्षाओं से गुजरना होगा। क्योंकि वो दुश्मन की धरती पर अकेले पकड़े गए थे। उन्हें वहां बंदी के तौर पर रखा भी गया । ऐसे में इस बात की प्रबल आशंका है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गुप्त जानकारियों के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया हो और इससे उन्हें आघात लगा हो। ऐसे में साइकोलॉजिकल टेस्ट के जरिए ये पता किया जाएगा कि उनकी मानसिक स्थिति फिलहाल कैसी है?

ये भी पढ़ें: ADR रिपोर्ट में खुलासा, 34 एमएलए की आय 300 गुना बढ़ी

वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, भारत लौटने के बाद अभिनंदन को कुछ दिनों तक इंडियन एयर फोर्स से अलग-थलग रखा जा सकता है। इस दौरान उनके टेस्ट होंगे। अगर वे शारीरिक और मानसिक परीक्षाओं में किसी भी प्रकार खुद को साबित करने असफल होते हैं तो उन्हें तत्काल उनकी सेवाओं से हटा दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More