IND vs PAK: मैदान में आते ही इमाम हुए ढेर, ऑउट

0

भारतीय टीम की बेहतरीन शुरुआत तीन औवर तीन रन पर एक विकेट। खेल की शुरुआत में पाकिस्तान का एक विकेट गिर गया। महेन्द्र सिंह धोनी ने झटका कैच ।

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारत टीम ने पहले गेंदबाजी कर रही है। बैटिंग करने के लिए इमाम और जमाम मैदान में उतरे हैं। 

साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान  से करारी हार झेलनी वाली टीम इंडिया अब एशिया कप में उससे बदला लेने उतरेगी।

एशिया कप की बात की जाए तो भारत ने 6 बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है। अब पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को बराबरी पर लाना चाहेगा।

पाकिस्तान के लिए राहत की बात हो सकती है

भारत इस टूर्नामेंट में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतर रहा है। विराट न सिर्फ टीम के कप्तान हैं बल्कि उन्हें मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऐसे में उनका न रहना पाकिस्तान के लिए राहत की बात हो सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर ली है

हालांकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ शतक लगाकर शिखर धवन ने टीम इंडिया को राहत दी है। रोहित शर्मा भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं वहीं अंबाती रायडू ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम की गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के ऊपर है। वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव मुख्य भूमिका में होंगे।

पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पर फतह हासिल की थी

पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी बाबर आजम, फखर जमान के जिम्मे है। जमन ने ही चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी। हाल ही में जमान ने दोहरा शतक भी लगाया है। वैसे पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। अपनी गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पर फतह हासिल की थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से हसन अली और मोहम्मद आमिर पर होगी। वहीं युवा उस्मान खान ने भी अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More