PAK में गुरुद्वारे पर हमला, BJP ने पूछा- कांग्रेस को और सबूत चाहिए?

0

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर अत्याचार की नई तस्वीर सामने आई है। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पथराव किया और हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी।

वहीं देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच इस हमले को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उनके नेता भुनाने में लग गए हैं।

बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना-

पाकिस्तान में गुरुद्वारा हमले के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को आड़े हाथ लिया।

पात्रा ने ट्वीट किया, ‘“ननकाना साहिब में एक भी सिख़ ना रहने देना …इस्लाम के नाम पे”
यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख़ भाइयों को …इन कांग्रेसियों को “Minority Religious Persecution” का और सबूत चाहिए? राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए?’

भारत ने की सिख सुरक्षा की मांग-

बता दें कि पाकिस्तान में शु्क्रवार की शाम सैकड़ों कट्टरपंथी मुस्लिमों ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया।

इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने और ननकान साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी। इस हमले को लेकर भारत ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान में सिख समुदाय की सुरक्षा की मांग की।

यह भी पढ़ें: नये साल पर दुनियाभर में जन्में 4 लाख बच्चे, भारत ने बनाया रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: CAA के ज़रिये भारत ने खुद को अलग-थलग किया : पूर्व विदेश सचिव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More