Novel coronavirus : भारत में 50 डाक्टर व चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव

स्टडी हो रही है कि ये Doctor मरीजों से संक्रमित हैं या अपने कार्य स्थल के बाहर संक्रमित हुए हैं

0

भारत में अभी तक लगभग 50 Doctor और चिकित्सा कर्मचारी Novel coronavirus की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय अब स्थिति का आकलन करने और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या ये Doctor और चिकित्सा कर्मचारी Novel coronavirus के रोगियों द्वारा ही संक्रमित हैं। उन्हें किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये Doctor मरीजों से संक्रमित हैं या अपने कार्य स्थल के बाहर किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।”

कुछ कोरोना के रोगियों का इलाज भी नहीं कर रहे थे

अधिकारी ने हालांकि बताया कि जो भी 50 मेडिकल स्टाफ के लोग Novel coronavirus से ग्रस्त पाए गए हैं, उनमें से कुछ कोरोना के रोगियों का इलाज भी नहीं कर रहे थे।

सरकार ने अब इन Novel coronavirus पॉजिटिव मामलों के संपर्कों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि उनके संक्रमित होने के कारण का सही आकलन किया जा सके।

यह भी पाया गया कि अस्पतालों में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी के कारण भी Doctor और चिकित्सा कर्मचारियों को इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जरूरी उपकरण पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण वह इलाज के दौरान रोगियों के संपर्क आए और खुद भी Novel coronavirus संक्रमित हो बैठे।

हालांकि चिकित्सा उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य निजी कंपनियों को चिकित्सा पेशेवरों सहित अन्य लोगों के लिए बड़े पैमाने पर पीपीई का निर्माण करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

सबसे अधिक असर चिकित्सा समुदाय पर ही पड़ने वाला है

सरकार को इस बात का भी डर है कि जैसे ही देश में Novel coronavirus मामलों की संख्या और भी बढ़ेगी तो इसका सबसे अधिक असर Doctor समुदाय पर ही पड़ने वाला है।

कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में कर्नल-रैंक के एक भारतीय सेना के Doctor को 29 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था। फिलहाल नई दिल्ली में एकांतवास में रखे गए हैं और उनके साथ काम करने वाले सहयोगियों के लिए भी सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।

सीआरपीएफ के एक Doctor के भी संक्रमित होने की बात सामने आई

कर्नल-रैंक के Doctor कोलकाता के कमांड अस्पताल में सेवारत हैं। सेना ने उन सभी लोगों का पता लगा लिया है, जो उनके संपर्क में आए हैं और उन्हें एकांतवास में रखा गया है।

वहीं दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक Doctor को भी एक अप्रैल को Novel coronavirus संक्रमित होने की बात सामने आई है। डॉक्टर को हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

इसी तरह दिल्ली एम्स के एक डॉक्टर और उनकी नौ महीने की गर्भवती पत्नी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों पर कैसे आफत बनकर टूट रहा है Corona ?

यह भी पढ़ें: कोविड-19: अपने दौर से मुठभेड़ की गाथाएं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More