नोकिया ने लांच किया दमदार बैट्री बैकअप वाला ये मोबाइल फोन…

0

मोबाइल फोन की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाला नोकिया 3310 तो सबको याद ही होगा। जो मजबूती से लेकर बैट्री बैकअप सब दमदार था। लेकिन धीरे-धीरे बदलती तकनीक की वजह से नोकिया 3310 को लोग भूलने लगे और कंपनी ने भी इसका उत्पाद बंद कर दिया। क्योंकि बाजार में मल्टीमीडिया और फिर स्मार्टफोन का दौर शुरू हो चुका था।

लेकिन एक बार फिर से वही नोकिया 3310 फिर से लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए गया है। जी हां आपको बता दें कि नोकिया कंपनी ने एक बार फिर से नोकिया 3310 को मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि इस बार नोकिया ने 3310 को चार रंगों में लांच किया है।

दिलचस्प बात यह है कि 3310 की कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है। इस मोबाइल का लुक बेहद प्यारा है। देखते ही इसे हाथ में लेने की ललक होती है। हालांकि इस बार नोकिया 3310 ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है।

Also read : इस पूर्व सीएम पर सीबीआई का शिकंजा

इस फोन की बैटरी 30 दिनों यानी एक महीने तक चलेगी। नोकिया 3310 भीम ऐप (BHIM) से लैस होगा। यानी इस फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप कैशलेस ट्रांजेक्शन सेवा से जुड़ सकेंगे। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो है।

इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1200 mAh की बैटरी, न्यूमेरिक कीबोर्ड, 16 एमबी स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3.5 mm की हेडफोन जैक है. एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है। फोन में सांप वाला गेम भी है। नोकिया 3310 में डुअल सिम सपोर्ट है

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More