लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था के मुकाबले स्वास्थ्य सर्वोपरि : उपराष्ट्रपति

0

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि जन स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता के बहस के बीच लोगों का स्वास्थ्य आर्थिक स्थिरता से सर्वोपरि है। अपने बयान में नायडू ने कहा, “मेरे विचार से, अर्थव्यवस्था की चिंताओं के लिए अगले दिन का इंतजार किया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य का नहीं।”

यह भी पढ़ें : संकट मोचन मंदिर में डिजिटल ‘संगीतांजली’ देंगे संगीत जगत के दिग्गज

उपराष्ट्रपति ने कहा, “लॉकडाउन का अगला सप्ताह रणनीति तैयार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस के प्रसार के आंकड़े और इसकी दर का अगले सप्ताह इस बारे में निर्णय लेने में प्रभाव पड़ेगा।”

उन्होंने कहा, “वायरस के खिलाफ हमारे सामूहिक प्रयासों के बीच कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में सफलता के संकेत दिखाने लगे थे, लेकिन इसबीच तबलीगी जमात के इकट्ठा होने से नए संक्रमण सामने आए।”

उन्होंने कहा, “इसमें शामिल होने वाले लोगों के प्रसार और इसके प्रभाव से उम्मीदों को झटका लगा। इस टाले जा सकने वाले प्रकरण ने दिखाया कि कैसे समाज और फीजिकल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ने से वायरस का प्रसार होता है।”

यह भी पढ़ें: योगी ने तेजतर्रार IAS अफसर सुहास एलवाई को बनाया नोएडा का डीएम

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More