कश्मीर : अनंतनाग की सड़कों पर दिखे अजित डोभाल, आम लोगों से की बात

0

अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार जम्मू-कश्मीर पर नजर बनाए हुए हैं।

वे वहां के लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र की सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है।

शनिवार को भी डोभाल ने अनंतनाग के लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। NSA डोभाल यहां गड़रियों से भी मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि अब जम्मू-कश्मीर में उनका भविष्य उज्ज्वल है।

इससे पहले डोभाल शोपियां में इस तरह आम लोगों से मुलाकात करते और बातचीत करते हुए देखे गए थे।

धारा-144 हटी-

धारा 144 हटने के बाद से घाटी के हालात सामान्य हो रहे हैं। जम्मू के सभी जिलों में स्कूल और कॉलेज शनिवार को खुल गए हैं। सड़कों पर चहल-पहल देखी जा रही है।

जम्मू में ब​करीद मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

31 अक्टूबर से अस्तित्व में आयेंगे दो केंद्र शासित प्रदेश-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून को मंजूरी दे दी है। इस कानून के तहत दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएंगे।

बता दें कि 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है जिन्होंने आजादी के बाद 565 रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: धारा-144 हटने के बाद जम्मू में लौटी रौनक, सभी स्कूल-कॉलेज खुले

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए एक हफ्ता चुनौती भरा, जानें क्यों…?

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More