शुजात बुखारी की हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

0

कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। वारदात के 20 घंटे के भीतर हुई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन के आईजी एसपी पाणी ने कहा कि घटना में शामिल होने की आशंका में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त शख्स को विडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

SIT टीम का हुआ गठन

आईजी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठन भी हुआ है, जिसका नेतृत्व डीआईजी, मध्य कश्मीर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच टीम को इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। आईजी ने यह भी कहा कि आम लोगों की मदद से इस मामले से जुड़े एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

इस वारदात के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या में शामिल हमलावरों की तस्वीर जारी कर लोगों से इनकी पहचान करने की अपील की थी। इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस ने हमलावरों की पहचान अबू उसामा, नवीद जट और मेहराजुद्दीन बंगारू के रूप में की थी।

Also Read :  SP नेता के खिलाफ FIR, राज्यमंत्री होने का करता था दावा

इसके अलावा एक विडियो में मौका-ए-वारदात पर एक और संदिग्ध शख्स की तस्वीर सामने आई थी। विडियो में चौथा संदिग्ध पहले तो शव निकालने में लोगों की मदद करता दिख रहा था। घटनास्थल से सबसे पहले सामने आईं कुछ तस्वीरों में वह नजर आ रहा था। वहीं हमले के बाद सामने आए एक विडियो में यह देखा गया कि शव गाड़ी से निकालते वक्त उसकी बंदूक नीचे गिर गई, जिसके बाद वह इसे लेकर सभी से नजर बचाते हुए भाग निकला। इस फुटेज के आधार पर अब पुलिस ने उक्त चौथे संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां चलाईं…

बता दें कि आईजी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारतीय सेना ने इस घटना में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने का दावा किया था। एक चैनल के साथ बातचीत में सेना के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ऐ.के. भट्ट ने पत्रकार बुखारी की हत्या के पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है। कहा जा रहा है कि हत्या करने वाले आतंकियों ने बुखारी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां चलाईं।

बता दें, बुखारी और उनके दो अंगरक्षकों की गुरुवार शाम इफ्तार से थोड़ा पहले श्रीनगर के लाल चौक के निकट प्रेस एनक्लेव में राइजिंग कश्मीर के कार्यालय के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती समेत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसकी निंदा की है और जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख अखबार की हत्या ने पत्रकारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More