#छठपूजा : छठ पूजा के लिए तैयार बिहार के घाट

0

छठ के दौरान कही कोई घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने चाक चौबंद व्यवस्था करने का दावा किया है। पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। सबसे अधिक पुलिस बल पटना जिला को मुहैया कराया गया है। वहीं जिन जिलों में नदियों के किनारे छठ पूजा की जाती है वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

एडीजी एस के सिंघल से ने मीडिया को बताया कि पटना में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 2425 लाठी बल, 1000 होमगार्ड, एक ट्रूप घुड़सवार बल, छह कम्पनी बीएमपी, एक कम्पनी रैफ पटना के लिए तैनात किया गया है।

एक एक कंपनी सीतामंढी और मंगुर में किया गया तैनात

इसके साथ ही एक हजार के करीब दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। बिहार के उन 10 जिलों में जहां नदियों के किनारे छठ पूजा होती है वहां भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिए एक कंपनी रैफ भागलपुर, एक-एक कम्पनी एसएसबी मुंगेर और सीतामढ़ी के लिए तैनात की गई है।

Also Read :  सपा नेता राम गोविंद चौधरी की हालत नाजुक

इन जिलों में एनडीआरएफ के 500 से अधिक और एसडीआरएफ के 1800 जवान भेजे गए हैं। इनमें पटना के लिए 200, भागलपुर के लिए 100 और बेगूसराय के लिए 80 जवान तैनात गए हैं।

दीघा से पटना सिटी तक 91 घाटों पर अस्थायी मेडिकल कैंप बनाये गये हैं। इनमें 20 तरह की दवाओं के साथ एक डॉक्टर और एक पारा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। दो-तीन घाटों को जोड़कर 32 मेडिकल टीम और इतने ही एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।

एंबुलेंस की भी की गई व्यवस्था

इसके अलावा 4 रिवर एम्बुलेंस भी गंगा नदी में तैनात रहेंगे। एक मेडिकल टीम पटना चिड़ियाघर में भी रहेगी। साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और पांच 5 निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।पटना जिला प्रशासन ने 11 से 14 नवंबर तक गंगा में नौका चलाने पर भी रोक लगा दी है।

यह इसलिए किया गया है, क्योंकि नावों पर ओवरलोड होने से दुर्घटना की आशंका बनी ही रहती है। इसके साथ ही जिला प्रशासने ने एक खास ऐप-‘Chhath Puja Patna’ लॉन्च किया है. इसके जरिए लोग किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं और सूचनाएं भी दे सकते हैं। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More