सेंसेक्स 170 अंक उछला, 9881 तक चढ़ा निफ्टी

निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 9881 तक जा पहुंचा

0
मुंबई : moody’s के नये आकलन के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान तकरीबन 170 अंक उछला जबकि निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 9881 तक जा पहुंचा। सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.25 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 33362.77 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 22.95 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 9849.10 पर बना हुआ था।

सॉवरेन रेटिंग घटायी

अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज moody’s द्वारा भारत की लंबी अवधि की सॉवरेन रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रूझान बना हुआ था।

बीएसई के सेंसेक्स चढ़े

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 146.67 अंकों की तेजी के साथ 33,450.19 पर खुला और 33,474.93 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 54.70 अंकों की तेजी के साथ 988.85 पर खुला और 9881.10 तक चढ़ा।

रेटिंग में कटौती

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर moody’s ने भारत की रेटिंग घटाई है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी moody’s ने भारत में बुनियादी कमजोरी और सुधार की मंद गति का जिक्र करते हुए रेटिंग में कटौती की है। moody’s की रेटिंग के बाद लगातार चौथे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुए थे।

आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी

अनलॉक-1 से देश में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 979.42 अंकों यानी 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 33303.52 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 245.85 अंकों यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 9826.15 पर बंद हुआ। लगातार चौथे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 481.95 अंकों की तेजी के साथ 32,906.05 पर खुला और 33,673.83 तक चढ़ा। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 32,876.55 रहा।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के सही फैसलों से कारण भारत में कोरोना से हुई कम मौतें : योगी

यह भी पढ़ें: 8075 हुई यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 217 मौतें

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More