मोदी और ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे, चरखा चलाया, ‘नमस्ते ट्रम्प’ में हिस्सा लेंगे

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को गले लगाकर स्वागत किया। 22 किमी का रोड शो जारी है। दोनों नेता साबरमती आश्रम भी जाएंगे। ट्रम्प का बतौर राष्ट्रपति यह पहला भारत दौरा है।

ट्रम्प के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी भारत आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में 230 मिनट रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 22 किमी का रोड शो करेंगे और मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीते 61 साल में ट्रम्प भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए थे।
अहमदाबाद के बाद ट्रम्प ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। 25 फरवरी को ट्रम्प का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मोदी की हैदराबाद में औपचारिक मुलाकात होगी। दोनों नेता संयुक्त बयान भी जारी करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ट्रम्प परिवार 5 टियर सुरक्षा घेरे में रहेंगे। अमेरिका के प्रथम परिवार की अंदरूनी सुरक्षा का पूरा जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले रहेगा और इन तक पहुंच केवल भारतीय लायजनिंग अधिकारियों की ही होगी। दूसरे चक्र में एनएसजी, चेतक कमांडो, अर्ध सैनिक बल और अंत में बाहरी सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के 25 हजार जवानों की रहेगी। ट्रम्प की हर घंटे की सुरक्षा पर करीब डेढ़ करोड़ और 36 घंटे की यात्रा में सुरक्षा पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सख्त प्रोटोकॉल

अमेरिकी खुफिया एजेंट कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रपति के सांकेतिक कॉल साइन तक को साझा नहीं करते। अफसर समानांतर और सुरक्षित वायरलेस प्रणाली के जरिए आवागमन की बारीकियों का संचालन करेंगे। ये कॉल साइन सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से अंतिम समय में शेयर किए जाएंगे। काफिला जहां से भी काफिला गुजरेगा, उसके ताकतवर जैमर्स आसपास के सभी तरह के मोबाइल और वायरलेस सिग्नल कुछ समय के लिए बंद कर देंगे।

यह भी पढ़ें: भारतीय कलाकार ने 20 दिन में बनाई ट्रंप की बेहतरीन तस्वीर

यह भी पढ़ें: आगरा : राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी होंगे तैनात

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More