दूसरी पारी के लिए तैयार हुई पीएम मोदी की नई टीम

0

मोदी 2.0 सरकार के मंत्रियों के विभागों का ऐलान हो चुका है। बड़े फेरबदल के साथ सभी मंत्रियों को उनके विभागों मिल चुके हैं। अमित शाह को गृह मंत्रायल और राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का पदभार सौंपा ​गया है।

नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बने। निर्मला सीतारमण को वित्त और एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय सौंपा गया है।

मोदी सरकार 2 में भी पीयूष गोयल रेलमंत्री बनाए गए। स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा मिला।

गिरिराज सिंह को पशुपालन और मत्स्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। राम विलास पासवान उपभोक्ता मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

गजेंद्र सिंह शेखावत को जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। इंद्रजीत सिंह को योजना मंत्रालय, प्रह्लाद जोशी को संसदीय मामलों की जिम्मेदारी मिली।

अर्जुन मुंडा को आदिवासी मामलों की जिम्मेदारी मिली। बाबुल सुप्रियो को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री बने।

लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भव्य समारोह में मोदी व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: इस खास वजह से BJP लाइब्रेरी में रखी गई है कुरान

यह भी पढ़ें: PoK में चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP, ये है खास प्लान

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More