चाहे सिम कार्ड निकाले या IMEI बदल दे, ऐसे मिनटों में मिलेगा चोरी हुआ फोन

0

अब आप जल्द ही अपने खोए हुए फोन को ढूंढ पाएंगे। सरकार एक ऐसी तकनीक लॉन्च करने जा रही है जो देशभर में ऑपरेट हो रहे चोरी के फोन को ट्रैक कर सकेगी।

इस ट्रैकिंग सिस्टम की खास बात यह होगी कि फोन से सिम कार्ड निकाल देने या IMEI नंबर बदल देने के बाद भी फोन को ट्रैक किया जा सकेगा। इस तकनीक को Centre For Development of Telematics (C-DoT) ने तैयार किया है और इसे अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

इसका उद्देश्य मोबाइल फोन की चोरी और नकली फोन के धंधे को रोकना है। सरकार ने देश में CEIR सेट-अप करने के लिए 15 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव दिया था।

CEIR सिस्टम चोरी किए गए या गुम हुए फोन पर मौजूद सभी तरह की सेवाओं को ब्लॉक कर देगा। फिर चाहे सिम कार्ड हटा दिया जाए या फोन का IMEI नंबर बदल दिया जाए। यह सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के IMEI डाटाबेस को कनेक्ट करेगा।

यह सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए सेंट्रल सिस्टम की तरह काम करेगा जहां वे ब्लैक लिस्ट किए हुए मोबाइल टर्मिनल को शेयर कर सकेंगे ताकि किसी भी नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट की गई डिवाइस दूसरे नेटवर्क में काम न करे, फिर चाहे सिम कार्ड क्यों न बदल दिया जाए।

यह भी पढ़ें: शटर काट कर उड़ाए 30 लाख के स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ की काली कमाई, एसएसपी साहब को भनक भी नहीं

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More