कश्मीर से उठी मांग, कांग्रेस को भी एक ‘अमित शाह’ की जरूरत

0

भाजपा की संभावित जीत देखकर देश विदेश से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जहाँ एक ओर श्रीलंका और इजराइल के प्रधानमंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई दी, वहीं देश के कई बड़े नेताओं, अभिनेताओं और विपक्षियों ने भी पीएम मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है।

महबूबा मुफ़्ती ने दी बधाई-

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, ‘ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन बीजेपी और उसके सहयोगियों का है। अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस के पास भी एक अमित शाह हो।’

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को दी बधाई- 

वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसका मतलब एग्जिट पोल सही थे। अब बीजेपी और एनडीए को शानदार सफलता के लिए बधाई देने का समय है। इसका सारा श्रेय एक जीताऊ गठबंधन को साथ रखने के लिए और प्रोफेशनल कैंपेन चलाने के लिए पीएम मोदी साहिब और अमित शाह को जाता है।’

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: सीएम चंद्रबाबू नायडू आज शाम दे सकते हैं इस्तीफा

यह भी पढ़ें: विदेश से पीएम मोदी को मिली जीत की बधाई

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More