गुजरात हिंसा पर मायावती ने साधा निशाना, काशी में लगे ‘मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर

0

गुजरात में 28 सितंबर को हुए बच्ची से रेप की वारदात के बाद उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के बाद उनकी घर वापसी को लेकर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मायावती ने हमले की घटनाओं और उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह दुखद है। मायावती ने कहा कि उन लोगों को गुजरात में परेशान किया जा रहा है, जिन्होंने वोट करके पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से जिताया।

पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

मायावती ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह दुखद है कि जिन लोगों ने पीएम मोदी के लिए वोट करके उन्हें वाराणसी से जिताया, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। गुजरात में बीजेपी सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’

Also Read : समर्थन में उतरे हार्दिक बोले गुजरात में 48 IAS और 32 IPS UP और बिहार से…

वाराणसी पीएम से नाराज

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी उत्तर भारतीयों से गुजरात में हुए भेदभाव को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। वाराणसी में नाराजगी जताने को लेकर ‘गुजराती मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर लगाए गए हैं। स्थानीय नेताओं व संगठनों ने भी इसे लेकर विरोध जताया है। मंगलवार को शहर की सड़कों पर लगाए गए पोस्‍टरों में गुजरातियों को वाराणसी से बाहर जाने की चेतावनी दी गई है।

Also Read : DGP : सिर्फ दो सिपाहियों की वजह से पूरे महकमें पर उंगली उठाना गलत

गुजरातियों को चेतावनी देने वाले पोस्‍टर

गुजरातियों को चेतावनी देने वाले पोस्‍टर यूपी-बिहार एकता मंच की ओर से जारी किया गया है। मंच से जुड़े लोगों ने सुबह से ही प्रमुख सड़कों के साथ चौराहों पर भी पोस्‍टर लगाना शुरू किया। यूपी-बिहार एकता मंच की ओर से चेतावनी देते कहा गया है कि यदि तीन दिन में गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसक गतिविधियां नहीं रूकीं तो वाराणसी से गुजरातियों को भगाने का अभियान शुरू होगा।

Also Read : राम मंदिर निमार्ण के लिए अनशन पर बैठे संत परमहंस को पुलिस ने जबरन हटाया

बता दें, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हमलों के करीब 50 मामले, गुजरात में अब तक दर्ज हुए हैं और ऐसे मामलों में अब तक 431 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ऐसी घटनाएं मुख्य रूप से हिम्मतमनगर में हुई हैं, जहां रेप की वारदात हुई थी। मेहसाणा, गांधीनगर और अहमदाबाद के बाद अब वडोदरा, आणंद और पंचमहल, जैसी जगहों पर भी हमले हुए हैं जहां ठाकोर समुदाय एक बड़ी आबादी है। (साभार- NBT)

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More