हरियाणा में गणित फंसा, दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में

0

हरियाणा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में उभरे हैं।

वहीं बीजेपी और कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने की रणनीति पर भी काम शुरू हो गया है।

महाराष्ट्र और हरियाणा के अबतक के रुझान से बीजेपी को टेंशन

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझान बीजेपी को टेंशन देते दिख रहे हैं।

हरियाणा में सीएम खट्टर की कुर्सी खतरे में है।

कांग्रेस से कांटे के मुकाबले में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे थमती दिख रही है।

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के साथ आराम से सरकार तो बनाती लग रही है!

लेकिन यहां उसके लिए परेशानी की वजह दूसरी है।

शिवसेना उम्मीद से अच्छी सीटें जीत रही है, जबकि बीजेपी का स्ट्राइक रेट कम दिख रहा है।

वह पिछली बार की 122 सीटों के मुकाबले 100 सीटों पर आती लग रही है।

इस नए समीकरण के मद्देनजर दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस हाइकमान ऐक्टिव हो गया है।

खट्टर जाएंगे दिल्ली

’75 पार’ का नारा देने वाली बीजेपी 41 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस (30) उसे कड़ी टक्कर दे रही है।

इन सबके बीच खास बात यह है कि जाटों की राजनीति करने वाली नई बनी  जननायक जनता पार्टीका प्रदर्शन शानदार दिख रहा है और पार्टी चीफ दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में उभरे हैं।

अब तक मिले अनुमानों के मुताबिक JJP को 10 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।

वहीं 6 सीटें अन्य को मिल सकती हैं। इस बीच बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ऐक्टिव हो गए हैं।

भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की है और पार्टी हाईकमान ने उन्हें खुद फैसला लेने की छूट दे दी है।

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के बहुमत के आंकड़े से दूर रहने के रुझानों को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुला लिया है।

बीजेपी-जजपा में पकेगी सियासी खिचड़ी?

बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जेजेपी को मनाने की है, जिससे वह आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में आ सके।

उधर, जजपा का बीजेपी के साथ जाना आसान नहीं होगा क्योंकि जाटों ने बीजेपी के खिलाफ उसे वोट किया है। ऐसे में जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखना होगा।

बीजेपी और कांग्रेस में गजब टक्कर

हरियाणा में बीजेपी ने टारगेट 75 पार का दिया था लेकिन पार्टी 35 पार होने को लेकर जूझ रही है।

रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व हरियाणा के सीएम से नाराज हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम में हरियाणा चुनाव को लेकर बैठक हो सकती है।

क्या कांग्रेस हरियाणा में मारेगी बाजी?

दूसरी स्थिति कांग्रेस और जेजेपी के बीच सियासी समीकरण बनाने की है।

हरियाणा में जादुई आंकड़ा 46 का है। अब तक के अनुमान के मुताबिक अगर कांग्रेस को 30 सीटें मिलती हैं तो उसे 16 सीटों को साधना होगा।

अगर जजपा कांग्रेस को समर्थन देने को राजी होती है तो कांग्रेस के सरकार बनाने की संभावना बढ़ सकती है।

फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व ऐक्टिव हो गया है और लगातार नेताओं से बातचीत का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश की कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम कटा, समर्थकों को भी जगह नहीं

यह भी पढ़ें: अब डॉन अबु सलेम को सता रहा है ये डर…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More