Market की निगाह निर्मला सीतारमण के राहत पैकेज की घोषणा पर

सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी में 300 अंकों की उछाल

0

सेंसेक्स आज 1,200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,700 से अधिक चला गया और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,600 से उपर चला गया।। जबकि निफ्टी 8,400 अंक के पार चला गया। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में विशेष तौर पर सुधार देखा गया। Market ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की नजर देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर है। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर टिकी है।

अमेरिकी शेयर Market के सकारात्मक रुख से भी अच्छी खबर

Market विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ-साथ शंघाई से भी अच्छी खबर है। इसे कोरोनावायरस के कहर से निपटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज की उम्मीदों से घरेलू शेयर Market में गुरुवार को आरंभिक कारोबार में जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 1,200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 29,700 से उपर चला गया और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 8,600 से उपर चला गया। सुबह 10.11 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,190.36 अंकों यानी 4.17 फीसदी की तेजी के साथ 29,726.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 326.70 अंकों यानी 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 8,644.55 पर बना हुआ था।

घरेलू शेयर Market में जोरदार तेजी

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा किए जाने की उम्मीदों से घरेलू शेयर Market में गुरुवार को जोरदार तेजी आई।

यह भी पढ़ें: जिंदगी में जब भी लगे डर, इन 4 बातों को जरूर याद रखें

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 537.93 अंकों की तेजी के साथ 29,073.71 पर खुला और 29,768.99 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 28,566.34 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 133.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,451 पर खुला और 8,655.69 तक उछला, हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8,304.90 रहा।

यह भी पढ़ें: आइये समझते हैं कोरोना वायरस का 1, 2 और 3 स्टेज

देश में पूर्ण लॉकडाउन

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के मद्देनजर देश में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात लोगों के बीच आपस में दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More