डेटा लीक मामला : जुकरबर्ग से 42 सांसदों ने पूछे सवाल

0

डेटा लीक मामले में अमेरिकी संसद में पेश हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सांसदों के तल्ख सवालों का सामना करना पड़ा। डेटा लीक मामले पर US सांसद काफी सुर्ख चेहरों के साथ जुकरबर्ग पर सवालों की बौछार कर रहे थे। एक घंटे से ज्यादा तक चले इस सवाल-जवाब के दौरान 42 सांसदों ने फेसबुक संस्थापक से कई सवालों के जवाब मांगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से लेकर भारत और पाकिस्तान में आगामी आम चुनावों तक उनसे सफाई मांगी गई। सेनेट कॉमर्स ऐंड जूडिशरी कमिटियों के सामने पेश हुए जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी ली और चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल बनाए रखने की बात कही। जकरबर्ग ने साथ ही कहा कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान सेनेटर्स लगातार जकरबर्ग की दलीलों को चुनौती देते रहे।

also read :  रेप पीड़िता : चिन्‍मयानंद पर रसूख के चलते नहीं हुआ एक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर जकरबर्ग ने कहा, ‘रूस में कुछ लोग ऐसे हैं जिनका काम हमारे सिस्टम को खराब करना और अन्य इंटरनेट व्यवस्था को खराब करना है।’ उन्होंने कहा, ‘यह हथियारों की होड़ जैसा है। वे लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें भी बेहतरी के लिए निवेश करने की जरूरत है।’ बता दें कि जकरबर्ग ने पहले माना था कि साल 2016 में हुए अमेरिकी चुनावों में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने में फेसबुक असफल रहा था।

जकरबर्ग से सवाल-दर-सवाल

डेमोक्रैट सांसद बिल निल्सन ने जकरबर्ग से कहा, ‘अगर फेसबुक और अन्य ऑनलाइन कंपनियां लोगों की प्रिवेसी को नहीं संभाल सकती तो हम ऐसा करेंगे।’कई सांसदों ने जकरबर्ग से पूछा कि कैसे थर्ड पार्टी कंपनियों ने फेसबुक से निजी जानकारी हासिल कीं। कॉमर्स कमिटी के चेयरमैन जॉन टूने ने पूछा, ‘मि. जकरबर्ग आपने एक ऐसी कंपनी बनाई जिसपर सभी को गर्व है। लेकिन आपने क्या किया? आपकी जिम्मेदारी बनती है और आप किसी की निजी जानकारी को सार्वजनिक कैसे कर सकते हैं।’

सेनेटर लिंडसे ओ. ग्राहम ने जकरबर्ग के सहयोगी और फेसबुक के उपाध्यक्ष एंड्रयू वासवर्थ द्वारा 2016 में लिखे गए मेमो पर भी सवाल पूछे। सेनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने फेसबुक संस्थापक से पूछा, ‘आप अपना बिजनस मॉडल कैसे चेंज करेंगे जबतक आप अपना रास्ता नहीं बदलेंगे?’

कैम्ब्रिज एनालिटिका पर यह बोले जकरबर्ग

जकरबर्ग ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने क्या गोपनीय जानकारी जुटाई। अब हमें पता है कि उन्होंने किसी ऐप डिवेलपर से खरीद कर लाखों लोगों की जानकारी, जैसे नाम, प्रोफाइल पिक्चर्स और फॉलो किए जाने वाले पेजों की जानकारी गलत तरीके से जुटाई गई।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More