पूर्व सचिव एच सी गुप्ता के सजा को लेकर कई IAS अधिकारी भड़के

0

कोल स्कैम मामले में पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को तीन साल की सजा मिलने के बाद देशभर के ज्यादातर आईएएस अधिकारी ( IAS officers ) गुस्से में हैं। आईएएस असोसिएशन खुलकर गुप्ता के सपॉर्ट में आ गया और उसकी तरफ से सोशल मीडिया पर शनिवार को असाधारण कैंपेन चलाया गया, जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी गुप्ता को न्याय दिलाने की पहल की गई है। असोसिएशन ने इस सजा को ईमानदार अधिकारी के खिलाफ गलत फैसला बताया है और इसका बहुत प्रतिकूल असर पड़ने की चेतावनी भी दी है।

Also Read:  भारत का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनना चाहिए : सुधींद्र कुलकर्णी  

अधिकारियों ने लिखा था पीएम को चिट्ठी

देशभर के अलग-अलग हिस्से से आईएएस अधिकारी एच सी गुप्ता के पक्ष में ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। केंद्र सरकार में तैनात आधा दर्जन सेक्रटरी स्तर के अधिकारियों ने भी एच सी गुप्ता को मिली सजा का विरोध करते हुए कहा कि इससे अधिकारियों के मनोबल पर उलटा असर पड़ेगा। पिछले दिनों अधिकारियों ने पीएम को चिट्ठी लिखकर कहा था कि तुरंत ऐसे नियमों में बदलाव की जरूरत है जिससे अधिकारी निर्णय लेने में सुरक्षित महसूस कर सकें। अब असोसिएशन एक और पत्र लिखने की तैयारी में है।

Also Read:  जाकिर नाईक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, NIA करेगी जांच

ट्वीट के द्वारा रखी बात  

शनिवार देर शाम चले इस अभियान के पक्ष में देशभर से 200 से अधिक आईएएस अधिकारी जुड़ चुके थे। एचआरडी में मौजूदा सेक्रटरी अनिल स्वरूप ने भी गुप्ता के सपॉर्ट में कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर ऐसे ईमानदार अधिकारी को सजा मिलेगी तो बहुत कमतर प्रदर्शन वाले अधिकारी मिलेंगे और इससे कामकाज प्रभावित होगा।

Also Read: भारत का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनना चाहिए : सुधींद्र कुलकर्णी 

अधिकारी बोले- जस्टिस नहीं यह दु:खद स्थिति

दरअसल जब से इस मामले में सीबीआई ने पूर्व कोल सेक्रटरी के खिलाफ केस दर्ज किया तब से कई बार उनके पक्ष में आईएएस अधिकारी लामबंद हुए। एचसी गुप्ता को केस लड़ने के लिए बेहतर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आपस में चंदा भी जुटाया गया था। एकबार सुनवाई के दौरान तो गुप्ता कोर्ट में रो भी पड़े थे। दरअसल एच सी गुप्ता की गिनती ईमानदार अधिकारी में होती रही है। पूर्व में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी उनके सपॉर्ट में आ चुके हैं और उन्होंने कहा था कि उनके करियर में एच सी गुप्ता जैसा ईमानदार और योग्य अधिकारी बहुत विरले दिखे हैं। उनके साथ जो रहा है वह जस्टिस नहीं है और यह दु:खद स्थिति है।

साभार: (नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More