वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘धोनी की उड़ान’ से सोशल मीडिया हुआ हैरान

0

आईसीसी विश्व कप 2019 में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हुआ। मैन्‍चेस्‍टर में हुए इस मुकाबले में भारत ने वेस्‍टइंडीज को 125 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक जीत दूर है।

इस मैच में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। वजह है उनकी विकेटकीपिंग। इस मैच में धोनी की स्फूर्ति देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और सोशल मीडिया पर तो लोग उन्हें चीत कहकर बुला रहे हैं।

हुआ यूं कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाजी पर कार्लोस ब्रेथवेट थे और विकेट के पीछे थे धोनी। बुमराह की गेंद ब्रेथवेट के बल्ले पर लगकर पीछे की तरफ गई। हालांकि विकेट के पीछे खड़े धोनी से गेंद दूर थी। इसके बावजूद उन्होंने एक हाथ से लपकर गेंद को पकड़ा लिया और ब्रेथवेट को वापस पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग माही की जमकर तारीफ करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है जो कहते हैं कि अब धोनी के दिन चले गए। सोशल मीडिया पर धोनी के लिए यह कहा जा रहा है, ’शेर कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाए शिकार करना नहीं भूलता।’ ये बात महेंद्र सिंह धोनी पर सटीक बैठती है।

https://twitter.com/sumit_murumkar/status/1144293108902813697

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली के 72 और महेन्‍द्र सिंह धोनी के नाबाद 56 रन की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 268 रन बनाए। कोहली ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से बीस हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की।

जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 35वें ओवर में 143 रन पर सिमट गयी। मोहम्‍मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह और यजुवेन्‍द्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। भारत छह मैचों में ग्‍यारह अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, धोनी-सचिन को भी पछाड़ा

यह भी पढ़ें: शमी ने मानी धोनी की बात और हासिल कर लिया ये मुकाम!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More