महाशिवरात्रि से होली तक, व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा मार्च, जानें किस दिन पड़ रहे बड़े पर्व

0

हिंदू पंचांग के आखिरी महीने फाल्गुन की शुरुआत हो चुकी है। सनातन धर्म में व्रत और त्योहारों का विशेष महत्व है। त्योहारों के लिहाज से मार्च का यह महीना काफी खास है।

2021 मार्च के महीने में जानकी जयंती, विजया एकादशी से लेकर महाशिवरात्रि और होली जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार आने वाले हैं। आइए आपको मार्च महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की तिथि बताते हैं ताकि आप पहले से ही इनकी त्योहारों की तैयारियां कर पाएं।

मार्च 2021 के व्रत एवं त्योहारों की पूरी सूची-

2021 march festival fast

2 मार्च, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी

6 मार्च, शनिवार- जानकी जयंती

9 मार्च, मंगलवार- विजया एकादशी

10 मार्च, बुधवार- प्रदोष व्रत

11 मार्च, गुरुवार- महाशिवरात्रि

13 मार्च, शनिवार- फाल्गुन अमावस्या

14 मार्च, रविवार- मीन संक्रांति

15 मार्च, सोमवार- फुलेरा दूज

17 मार्च, बुधवार- विनायक चतुर्थी

21 मार्च, रविवार- होलाष्टक आरंभ

25 मार्च, गुरुवार- आमलकी एकादशी

26 मार्च, शुक्रवार- प्रदोष व्रत

28 मार्च, रविवार- होलिका दहन

29 मार्च, सोमवार- होली

यह भी पढ़ें: जिंदगी में जब भी लगे डर, इन 4 बातों को जरूर याद रखें

यह भी पढ़ें: जीवनसाथी के साथ हो विवाद तो चाणक्य की इस बात को करें याद

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More