महाराष्ट्र से पीएम मोदी का वार, कांग्रेस ने पूरे पिछड़े समाज को गाली दी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कहा कि इतना बड़ा देश चलाना है तो मजबूत नेता होना जरूरी है। आपने 2014 में मुझे जो पूर्ण बहुमत दिया, उसने मुझे ऐसी ताकत दी जिससे में बड़े से बड़े फैसला ले पाया, और गरीबों के कल्याण के लिए भी में कई फैसले ले पाया।

माधा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा अरसे बाद मैं ऐसा चुनाव देख रहा हूं जिसमें देश की जनता सरकार को फिर से वापस लाने के लिए खुद प्रचार कर रही है, अपने खर्च से कर रही है और लोग घर-घर जाकर मोदी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस पर किया वार-

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वो सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नामदार पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं। नामदार ने पहले चौकीदारों को चोर कहा और जब सारे चौकीदार मैदान में आएं। हर हिंदुस्तानी चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया।अब मुंह छिपाते घूम रहे हैं।

किसानों को लाभ देने का किया वादा-

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बहुत दूर न जाना पड़े इसके लिए देश के 22 हजार ग्रामीण हाटो को विकसित किया जा रहा है। इन हाटो को ई-नाम प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 23 मई के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी उसमें हम पीएम किसान योजना का दायरा बढ़ा रहे हैं। अब हम सभी किसानों इस योजना का लाभ देंगे।

‘शरद पवार भी खिलाड़ी हैं’-

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठकर कयास लगाते हैं उन लोगों को धरती की सच्चाई पता ही नहीं है। अब समझ आया कि शरद पवार ने मैदान क्यों छोड़ दिया। शरद पवार भी खिलाड़ी हैं, वो हवा का रुख जान लेते हैं। वो अपना नुकसान कभी नहीं होने देते।

आगे कहा कि शरद पवार जिस सरकार में कृषि मंत्री थे, वहां से भी वो किसानों के नई-नई और कल्याणकारी योजनाएं ला सकते थे। लेकिन उन्हें तो अपनी चीनी की दुकानें चलाने में ही रुचि थी, किसानों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही।

PM ने जताया दुःख-

बेमौसम बरसात के शिकार हुए लोगों के प्र​ति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में कल आए तुफान में कई लोगों की मृत्यु हुई है। किसानों की फसलों का भी नुकसान हुआ है। मैंने अफसरों से कहा है कि आम जन को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फोटो लगे रेल टिकट बिके, 4 कर्मचारी निलंबित

यह भी पढ़ें: लखनऊ से राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, रोड शो कर दिखाया दमखम

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More