पुलिस का मानवीय चेहरा : भटके 90 साल के बुजुर्ग को सकुशल पहुंचाया घर

0

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में लखनऊ की पारा पुलिस का एक और मानवीय चेहरा आया सामने है।

थाना पारा के जलालपुर चौकी इंचार्ज गणेश तिवारी और दरोगा ओम पाल सिंह ने मानवता की मिशाल पेश की है।

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र से अपने बेटी और दामाद से मिलने लखनऊ आये सड़क पर कई घंटों से भटक रहे 90 साल के बुजुर्ग सकुशल उसकी बेटी के घर पहुंचाया।

पता भूल चुके बुजुर्ग की मदद-

घर का पता भूल चुके बुजुर्ग दीवान सिंह बीते कई घंटों से भूखे प्यासे सड़क पर अपनी बेटी और दामाद के घर की खोज कर रहे थे।

चौकी इंचार्ज गणेश तिवारी और दरोगा ओमपाल सिंह ने भूख प्यास से तड़प रहे बुजुर्ग को चाय नाश्ता करवाया।

बुज़ुर्ग को बेटी के घर तक छोड़ा-

इतना ही आरक्षी जितेंद्र यादव द्वारा बुजुर्ग अपनी मोटरसाइकिल साइकिल पर बैठाकर उनके दामाद के एल रावत के घर भी छोड़ा।

पुलिस के उस मानवीय बर्ताव को देखकर आसपास के दुकानदारों सहित बुजुर्ग ने भी पुलिस की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : प्रमुख घाट बाढ़ की चपेट में, बदला गया गंगा आरती का स्थान

यह भी पढ़ें: पुलिस का मानवीय चेहरा, गर्भवती को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More