छोटे कपड़े पहने महिलाओं को नहीं मिली इमामबाड़े में एंट्री, भड़के पर्यटक

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इमामबाड़ा परिसर में अब शालीन कपड़े पहनकर ही प्रवेश मिल सकेगा। शॉर्ट्स या स्कर्ट पहन कर महिलाओं को इमामबाड़े या छोटे इमामबाड़े में प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के सुझाव पर यह तय किया है।

प्रशासन का कहना है कि संरक्षित इमारतों में छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायतों के चलते यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही ट्राइपाॅड कैमरे और वीडियो कैमरा ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

शॉर्ट्स या स्कर्ट पहनकर महिलाओं को इमामबाड़े या छोटे इमामबाड़े में प्रवेश नहीं मिलगा, इस आदेश के जारी होने के बाद वहां पहुंची महिला पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिला जिस कारण उनमें हताशा दिखी।

भड़क उठे पर्यटक-

निर्देशों के जारी होने के बाद इमामबाड़े में सैर सपाटा करने पहुंचे पर्यटकों ने परिसर में आदेश बोर्ड न पाने पर कर्मचारियों पर भड़क उठे।

इमामबाड़े के एक कर्मचारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से निर्देश तो दिए गए हैं पर अभी तक नोटिस बोर्ड पूरे परिसर में नहीं लगाए गए हैं जिसके कारण कर्मचारियों को पर्यटकों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: कभी झुग्गियों में बेचता था इडली, आज है करोड़पति बिजनेसमैन

यह भी पढ़ें: वायरल हुआ IPS अधिकारी का सुसाइट नोट कहा…I Love You रवीना

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More