जल्द ही हेलीकॉप्टर से घूम सकेंगे लखनऊ, देनी होगी ये कीमत

0

नवाबी नगरी लखनऊ की खूबसूरती के चर्चे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। यह शहर केवल अपने नवाबी अंदाज के लिए ही नहीं ​बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अब इसकी खूबसूरती को और करीब से देखने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया जा रहा है।

चौंकिए नहीं, यह सच है। अब जल्द ही आप हेलीकॉप्टर से सैर करते हुए लखनऊ की सुंदरता व ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग निजी कंपनी के साथ एयर टूरिज्म शुरू करने की कार्ययोजना जमीन पर उतारने की तैयारी कर रहा है।

हैलीपैड व कार्यालय कक्ष की जगह चयनित के लिए मंडलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, पर्यटन एलडीए व नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई।

देनी होगी ये कीमत-

बैठक में रमाबाई रैली स्थल के पास शहीद पथ के किनारे बने रमाबाई रैली स्थल के अतिथि गृह परिसर के पीछे खाली पड़ी जमीन के साथ दूसरे विकल्प में बंगला बाजार स्थित स्मृति उपवन स्थल को उपयुक्त माना गया है।

सेवा शुरू होने के बाद पर्यटक आसमान से इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, सतखंडा, रेजीडेंसी, छतर मंजिल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इकाना स्टेडियम सहित हजरतगंज के दिलकश नजारे का मजा ले सकेंगे।

हेलीकॉप्टर में 10 से 12 मिनट तक आनंद लेने के लिए एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपये का किराया लेने का प्रस्ताव है। पर्यटकों को कहां से कहां तक की सैर कराई जाएगी, उनकी सुरक्षा और सैर के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अं​तिम प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरिया ने उठाया अयोध्या की तस्वीर बदलने का ज़िम्मा

यह भी पढ़ें: छात्र-छात्राओं को मिलेगा घूमने का मौका

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More