कोरोना का कहर: लखनऊ में 30 और पॉजिटिव मिले, दहशत !

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनलॉक 2 में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को जुलाई के पहले ही दिन 30 नए मरीजों में संक्रमण पाया गया। इसमें मीराबाई मार्ग निवासी भाजपा नेता का परिवार भी है। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाके के मरीज हैं। ऐसे में अब शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1047 पहुंच गई है।

जिसमें हैदराबाद निवासी तीन, मीराबाई मार्ग गौरी अपार्टमेंट निवासी भाजपा नेता के यहां आठ, कपूरथला में पांच मरीज, गोमतीनगर में दो, गोमतीनगर विस्तार में एक, चौक में एक मरीज, 112 हेल्पलाइन में एक, अर्जुनगंज में एक, राजाजीपुरम में एक, आलमबाग में एक, ठाकुरगंज में एक, इंदिरा नगर में एक, नरही में एक, वृन्दावन योजना में एक, कृष्णानगर में एक व डालीगंज के एक बिल्डर में कोरोना पाया गया।

21 पुरुष 10 महिलाएं संक्रमित-

Lucknow Corona

बता देंं, लखनऊ में मंगलवार को 21 पुरुष व 10 महिलाएं संक्रमित हुए। इसमें मुंबई में तैनात प्रशासनिक अफसर के परिवार के दो सदस्य भी शामिल हैं। यह दोनों माल एवेन्यू में रहते हैं। इन्हें लोहिया संस्थान के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आलमबाग में दो, इंदिरा नगर व गोमती नगर में तीन-तीन लोग वायरस की चपेट में आए हैं।

आइआइएम रोड स्थित कॉलोनी में दो, विजयनगर और सआदतगंज में चार-चार व त्रिवेणीनगर, चिनहट, अलीगंज, महानगर, विकासनगर, चौक, कृष्णा नगर, तुलसीदास मार्ग, जफर खेड़ा, वृन्दावन योजना, राजाजीपुरम में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं। मंगलवार को सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 439 लोगों के नमूने लिए गए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, रेलवे पुलिस मुख्यालय सील

यह भी पढ़ें: लखनऊ कमिश्नरेट ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए दफ्तर बंद- मचा हड़कंप

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More