कानपुर: आगरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सिखाया सबक, बनाया मुर्गा

हाथ खड़े करके धूप में सजा दी गई

0

कानपुर व आगरा सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है।

मुर्गा बनाया गया, हाथ खड़े करके धूप में सजा दी गई

कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। कानपुर में पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों पर निगाहें टेढ़ी कर दी। कहीं पर लोगों को मुर्गा बनाया गया तो कहीं हाथ खड़े करके उनको धूप में सजा दी गई।

लोगों को थाने लाकर बंद किया गया

कहीं पर लोगों को थाने लाकर बंद किया गया तो कहीं पुलिस ने चालान किया। जाजमऊ चौराहे पर पुलिस अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर युवकों को लाइन से खड़ा करके मुर्गा बना दिया।
वहीं पुलिस ने फालतू घूम रहे लोगों को पम्पलेट दिया जिसमें लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं बिना काम के बाहर जाऊंगा। इस दौरान उनसे नियम न तोड़ने का संकल्प दिलाया गया।

सख्त रवैया देख हर कोई दंग रह गया

पुलिस का सख्त रवैया देख हर कोई दंग रह गया। कानपुर के दूसरे इलाकों में युवकों को हाथ खड़े करके नियम न तोड़ने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान लोगों के वाहनों के चालान भी किए गए ।
पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी की है। कानपुर में पुलिस लोगों को सबक सिखाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है।
आगरा में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए मंगलवार सुबह से ही पुलिस सड़कों पर रही। चार पहिया और दो पहिया वाहन लेकर बिना वजह निकले लोगों को रोका गया। इसके बाद ई चालान भी काटे गए। लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस कुछ इस तरह सजा दी। एत्माद्दौला क्षेत्र में एक युवक को महिला दरोगा ने उठक-बैठक लगवाईं। इसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि थाना पुलिस किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार कर रही है।

बिना वजह घर से न निकलें

पुलिस द्वारा लोगों को हिदायत दी गई कि वह बिना वजह घर से ना निकलें। कम से कम लोगों से मिले, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू किया गया था। आगरा में सोमवार से लॉक डाउन शुरू हो गया था। मगर लॉक डाउन के दौरान भी बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल रहे थे। बाजार जरूर बंद रहे थे।

यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More