आधी रात में ‘संजीवनी’ लेकर काशी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

0

 

बनारस में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच ऑक्सीजन एक्सप्रेस उम्मीद की किरण बनकर आई है. शुक्रवार की आधी रात बोकारो से Oxygen Express वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुँची तो लोगों ने राहत की सांस ली. माना जा रहा है की अब अगले कुछ दनों तक शहर में ऑक्सीजन की किल्ल्त नहीं रहेगी और इसकी कमी से किसी मरीज की जान नहीं जाएगी.

बोकारो से वाराणसी पहुँची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

केंद्र सरकार और रेलवे की पहल पर बोकारो से चली Oxygen Express देर रात मेडिकल ऑक्सीजन लेकर वाराणसी पहुँची. कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन के तीन टैंकरों में से एक टैंकर को रामनगर ऑक्सीजन प्लांट में सुरक्षा के बीच भेजा गया. वहीं दो टैंकरों को Oxygen Express से लखनऊ के लिए रवाना किया गया है. खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम बोकारो स्थित स्टील प्लांट से ऑक्सीजन लेकर यह स्पेशल Oxygen Express यूपी के लिए रवाना हुई थी और देर रात लगभग 1:50 बजे वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां भारी सुरक्षा के बीच लिक्विड ऑक्सीजन से भरे 16 मीट्रिक टन के एक टैंकर को इस एक्सप्रेस से उतारा गया. Oxygen Express से उतारे गए टैंकर को रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट ले जाया गया है. जहां पर सिलेंडर्स में भरकर ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कैसे मिलेगी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से बनारस को सांस

डीएम की पहल पर गुरुवार को ही पहुँची थी ऑक्सीजन की पहली खेप

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की पहल पर बोकारो स्थित ऑक्सीजन प्लांट से एक टैंकर की पहली खेप बृहस्पतिवार देर रात वाराणसी के रामनगर पहुंची.वहीं रात से ही कोविड अस्पतालों में सप्लाई शुरू कराई गई.

-दरअसल वाराणसी के 45 कोविड अस्पताल संचालित हैं.
-इन अस्पतालों में कुल 1600 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं.
-मौजूदा कोरोना के हालात के मद्देनजर शहर में प्रतिदिन 7000 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है.
-जबकि सप्लाई सिर्फ 4000 सिलेंडर की हो पा रही है.
-मतलब डिमांड और सप्लाई में दो गुने का फर्क है.

माना जा रहा है की Oxygen Express के आने से अगले चार दिनों तक ऑक्सीजन की किल्ल्त नहीं रहेगी. इसके अलावा शहर के बंद पड़े प्लांट भी शुरु हो रहे हैं.

ऑक्सीजन
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से बढ़ी उम्मीद

दरअसल कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिए कि उद्योगों में oxygen सप्लाई फिलहाल रोक दी जाए, अगर अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत है. लिहाजा अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए रेल मंत्री की पहल पर Oxygen Express चलाई जा रही है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘PM @NarendraModi जी की सरकार द्वारा देश भर में ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है. बोकारो-लखनऊ के बीच, दूसरी ‘Oxygen Express’ के माध्यम से वाराणसी में भी  आवश्यकता की आपूर्ति की गयी.इससे वाराणसी में कोरोना रोगियों के लिये ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.’

यह भी पढ़ें : कोविड अस्पतालों में ‘बेड घोटाला’, प्रशासन ने कसी नकेल

ऑक्सीजन

बोकारो में होता है बड़े पैमाने पर लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन

कोरोनाकाल में देशभर की निगाहें झारखंड के बोकारो पर आकर टिक गई हैं.बोकारो स्टील प्लांट में आइनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मदद से बड़े पैमाने पर liquid oxygen का उत्पादन होता है. बोकारो स्टील प्लांट में रोज 150 टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है. अब कोरोना महामारी को देखते हुए प्लांट में ज्यादा से ज्यादा काम और ज्यादा ऑक्सीजन सप्लाई करने की कवायद की जा रही है, ताकि ऑक्सीजन से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More