कुंभ 2019: ‘मौनी अमावस्या’ पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0
पुराणों के अनुसार, करीब 50 साल बाद प्रयाग कुंभ में ऐसा अवसर आया है जब मौनी अमावस्या के दिन सोमवती अमावस्या और महोदय योग का संयोग बना है। इस योग का इंतजार श्रद्धालुओं को हमेशा से रहा है। कहते हैं कि पांडवों को जीवन भर इस योग का इंतजार रहा लेकिन यह उनके जीवन में नहीं आया। इस योग में गंगा और त्रिवेणी में स्नान से कई जन्मों के पाप कटित हो जाते हैं इसलिए मौनी अमावस्या 4 फरवरी को तीर्थनगरी प्रयाग में कुंभ के दूसरे शाही स्नान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शाही स्नान का पुण्य प्राप्त कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं:

प्रयागराज में मौनी महाराज ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया। मौनी महराज  राम मंदिर के लिए 28 सालों से दीप जला रहे हैं जो अब तक 3 करोड़ दीपक जला चुके हैं। प्रयागराज कुंभ में 2019 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं कुंभ में स्नान के लिए देश-विदेश से पधारे पूज्य संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: BJP नेता : सपा पार्टी को ऐसे पी जाएंगी मायावती कि…

तीनों अखाड़ों के संतों ने संगम तट पर किया पवित्र स्नान:

सबसे बड़ा पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संतों ने संगम में डुबकी लगाई। इन्हीं के साथ आवाहन और अग्नी अखाड़े के संत भी संगम पर डुबकी लगाने पहुंचे। तीनों अखाड़ों के संतों ने संगम तट पर पवित्र स्नान किया। संगम की रेती की शान अखाड़ों ने मौनी अमावस्या स्नानपर्व पर दूसरी शाही डुबकी लगाई।

नगा साधु बने दूसरे शाही स्नान की शान:

अखाड़ों में बनाए गए नए नगा साधु दूसरे शाही स्नान की शान बन रहे हैं। संतों,  महामंडलेश्वरों के साथ ही नए बने नागा संन्यासियों में डुबकी लगाने को लेकर सबसे ज्यादा आतुरता देखी जा रही है। संतों के शाही स्नान के लिए अखाड़ों की छावनी से लेकर मुख्य संगम नोज तक खास बैरीकेडिंग की गई है। प्रत्येक अखाड़े को स्नान के लिए चालीस मिनट का समय दिया जा रहा है। अखाड़ों के स्नान के बीच में बीस मिनट के अंतराल में घाट खाली कराने और सफाई की व्यवस्था की गई है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More