जानिये क्यों निकलता है आपके RO Purifier से एक्स्ट्रा पानी

0

इस मॉडर्न दुनिया में घर में RO Purifier कोई आम बात नहीं है. समय के साथ लोगों कि ज़रूरत बनी, और उसी के साथ हर घर का हिस्सा. पानी जोकि जीवन के लिए सबसे अमूल्य है वो कब आपकी जान ले सकता है, ये आपको पता भी नहीं चल पाएगा. शायद इसी वजह से ये RO Purifier सबके घरों का हिस्सा बन चूका है.

जानिए काम करता है आपके घर का RO Purifier

RO का सिस्टम समझने में बहुत ही आसन होता है. RO (Reverse Osmosis) सिस्टम में मेम्ब्रेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सारी अशुद्धियों को छानते हुए पानी साफ़ कर देता है. लेकिन आपने शायद गौर किया होगा कि जितना पानी आप निकलते है उससे तीन गुना पानी बह जाता है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? ऐसे करें पता

RO Purifier में पानी को साफ़ करने कि तकनीक बहुत धीमी होती है. चुकी स्पीड बहुत कम है तो इसके लिए एक्स्ट्रा पानी की भी ज़रूरत होती है. एक्स्ट्रा पानी जिसका इस्तेमाल पानी साफ़ करने में किया जाता है वो आखिर में अशुद्धियों को लेकर वापस निकल जाता है.

RO Purifier

क्या RO Purifier से निकला एक्स्ट्रा पानी पिया जा सकता है?

जो पानी मशीन से वापस निकल जाता है उसमे सारी impurities शामिल रहता है. अगर हम बात करते है अशुद्धियों की तो उसे TDS कहते है जिसे आप घटा-बढ़ा सकते है. ज़ाहिर है कि ये पानी नहीं पिया जा सकता है. ऐसे में ज़रूरत इस बात कि है कि एक्स्ट्रा पानी को बर्बाद होने के बजाए उसका पुनः कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में नौकरी नहीं है तो इन तरीकों से कमाएं पैसे

कहां करे इस पानी का इस्तेमाल

इसमें ज़रूरी ये हो जाता है कि बर्बाद हो रहे पानी का इस्तेमाल हम कहाँ-कहाँ कर सकते है. घरेलु तौर पर कई ऐसी जगहें है जहाँ हम इस पानी का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की-:

  • अपनी गाड़ियों को धोने में इसका इस्तेमाल कर सकते है: पुने के स्टूडेंट्स ने रिसर्च में पाया था कि एक आदमी को गाड़ी धोने में 14 बाल्टी पानी लगता है. और अगर वह पाइप से धो रहे है तो 75 लीटर पानी इस्तेमाल करते है. तो साफ़ है कि अगर हम RO के पानी से गाड़ियाँ धोना शुरू कर दे तो पानी कि बहुत बचत हो सकती है.
  • टॉयलेट्स में इस्तेमाल कर सकते है: घरेलु काम में इसका उपोग कई तरह से कर सकते है. इसी कड़ी में अगर आपको इस पानी को इस्तेमाल करने में कोई संदेह है तो आप अपने शौचालय में इसे इस्तेमाल कर सकते है.
  • वाशिंग मशीन के लिए कारगर है: घर में कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इसे इस्तेमाल.

ज़ाहिर है कि पानी कि बर्बादी न करने के लिए हम सब के पास कई सारे उपाय ज़रूर होंगे, ज़रूरत इसके बारे में सोचने कि है.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More