होटलों में कोने में बने कमरों की सच्चाई उड़ा देगी आपकी नींद, जल्दी नहीं करते हैं बुक

0

सर्दी, गर्मी या फिर बरसात का मौसम हो, लोग घूमने के लिए ऑफिस से छुट्टी लेकर या फिर कोई मनगढ़ंत कहानियों को बताकर ऑफिस से बंक मारते हैं और अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में जाने से पहले वहां पर रुकने के लिए होटले के बारे में जानकारी करते हैं. लेकिन कई बार हमारी छोटी सी गलती की वजह से ये होटल (hotels) हमें बेवकूफ बनाकर ज्यादा पैसे ऐंठ लेते हैं और सुविधाएं भी नहीं देते हैं. ऐसे में सबसे पहले हमें इनके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. लेकिन होटलों (hotels) के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो होटल स्टाफ कभी नहीं बताता है. तो आइये जानते हैं आखिर वो कौन सी बातें हैं जो होटल वाले ग्राहकों से छुपाते हैं.

होटल में रुका है कोई सेलिब्रिटी

कोई भी होटल(hotels) आपको ये नहीं बताएगा कि उनके यहां कोई सेलिब्रिटी रुकी हुई है. इसके पीछे वजह होती है कि किसी भी सेलिब्रिटी की जानकारी किसी से भी शेयर करने की इजाजत किसी भी होटल को नहीं होती.

सुबह के वक्त सबसे मंहगे होते हैं होटल

कई बार ऐसा होता है कि हम रात का सफर करके सुबह होटल(hotels) पहुंचते हैं. ऐसे में हमें लगता है कि वहां जाकर सुबह ही बुकिंग कर लेंगे, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आपको बता दें कि सुबह के वक्त होटल सबसे ज्यादा मंहगे होते हैं.

किसी एप की मदद से बुक करें होटल, पड़ेगा सस्ता

होटल(hotels) बुक करने के लिए कई एप मौजूद हैं. ऐसे में आप होटल बुक करने से पहले उन एप्स पर होटल के रेट जरुर देख लें. अगर एप्स पर होटल ट्रैरिफ ज्यादा है, उससे बाद ही होटल से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- बीयर के शौकीनों की तो हो गयी बल्‍ले-बल्‍ले, इतने घट गये दाम

होटल के कोने में बने कमरे होते हैं बड़े

आपको कोई भी होटल(hotels) स्टाफ ये नहीं बताएगा कि होटल के कोने पर बने कमरे बड़े होते हैं, इसलिए ज्यादा स्पेस चाहते हैं तो कोने वाला कमरा बेस्ट रहेगा.

बेडशीट को अपने सामने बदलवा लें

कई होटल(hotels) में ऐसा होता है कि बेडशीट साफ-सुथरी लगती है और होटल स्टाफ उसे अगले कस्टमर के लिए नहीं बदलता. ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन यही है कि अपने सामने बेडशीट चेंज करवाएं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More