किम की पत्नी को पहली बार कहा गया ‘फर्स्ट लेडी’

0

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने अपनी युवा और स्टाइलिश पत्नी को पहली बार ‘फर्स्ट लेडी’ की मान्यता दी है। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे समय में जब किम दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ लगातार सम्मेलन कर रहे हैं, किम की पत्नी को फर्स्ट लेडी के तौर पर संबोधित करना, उनके कद को काफी बढ़ाता है।

किम की पत्नी री सो जू अकसर आधिकारिक कार्यक्रमों में किम के साथ दिखती हैं लेकिन बीते सप्ताहंत में वह पहली बार किसी इवेंट में अकेले पहुंची।री सो जू चीन की मंडली द्वारा दिए गए बैले परफॉर्मेंस में शामिल होने पहुंची थीं। उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने इस इवेंट की रिपोर्टिंग करते हुए री को ‘फर्स्ट लेडी’ कहकर संबोधित किया। बीते 40 सालों में पहली बार उत्तर कोरिया के नेता की पत्नी के लिए ‘फर्स्ट लेडी’ कहा गया।

बीवी और बहन का कद बढ़ा

साल 2012 में किम के सत्ता संभालने के बाद से ही री काफी हाइ प्रोफाइल महिला रही हैं लेकिन उनकी भूमिका सीमित रही। ऐनालिस्ट्स का कहना है कि किम की पत्नी का यह प्रमोशन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ समिट से पहले उत्तर कोरिया को एक सामान्य देश के तौर पर पेश करने की कोशिशों का हिस्सा है। इसलिए किम की पत्नी को वही उपाधि दी जा रही है जो अमेरीकी राष्ट्रपति की पत्नी को मिलती है। इसके अलावा हाल के दिनों में किम ने अपनी बहन को भी पोलित ब्यूरो का सदस्य बनाया है। विशेषज्ञों की माने तो बहन और पत्नी की भूमिका बढ़ाकर किम अपनी तानाशाह वाली छवि को नरम करने की कोशिश कर रहे हैं।

‘प्रभावी मार्केटिंग स्ट्रैटजी है री का प्रमोशन’

उत्तर कोरिया से भागे और अब इंस्टिट्यूट फॉर नॉर्थ कोरिया स्टडीज के रिसर्चर अन चान-इल कहते हैं, ‘ री सोल जू का प्रमोशन सबसे प्रभावी मार्केटिंग रणनीति है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच सम्मेलन होने वाला है। अगर मेलानिया ट्रंप इसमें हिस्सा लेंगी तो री सोल भी समिट में शामिल होंगी।’

Also Read :  PM मोदी ने सुनाई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी

चान ने इस बात को भी रेखांकित किया कि जब बीते महीने उत्तर कोरियाई नेता अपनी पहली विदेश यात्रा पर चीन गए थे तब उनके साथ पत्नी री सोल भी गई थीं। इससे पहले उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया री को ‘कॉमरेड’ कहकर संबोधित किया करता था। साल 1974 के बाद यह पहली बार ही है जब उत्तर कोरिया के नेता की पत्नी को फर्स्ट लेडी कहा गया हो।

बेहद गोपनीय है री की जिंदगी

री सोल भले ही देश के नेता की पत्नी हों लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यहां तक कि उनकी उम्र को लेकर भी पक्की जानकारी नहीं है। हालांकि, कुछ खबरों की मानें तो री 29 साल की हैं उनके किम से 3 बच्चे हैं, जिनमें से शायद एक बेटी है। दक्षिण कोरियाई खुफिया रिपोर्टों की माने तो री एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता टीचर थे और मां डॉक्टर। री खुद एक म्यूजिक स्कूल में थीं और साल 2005 में वह चीयर लीडर के तौर पर एक इंटरनैशनल स्पोर्ट्स इवेंट के लिए दक्षिण कोरिया गई थीं।

‘मां जैसा जीवन पत्नी को नहीं देना चाहते’

कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि किम की मां को योंग हुई का हाशिए पर बिताया जीवन भी शायद री के कद को बढ़ाने के पीछे एक बड़ी वजह है। को के किम के पिता से 3 बच्चे थे, लेकिन उनकी 28 साल तक चली शादी के दौरान उन्हें नाम नहीं मिला। साल 2004 में उनकी मौत हो गई। यह मौत कथित तौर पर स्तन कैंसर की वजह से हुई और उनका शव गुप्त रूप से पैरिस से प्योंगयांग लाया गया। पैरिस में ही उनका इलाज चल रहा था। इसके सालों बाद 2012 में उनकी कब्र बनी, जब किम ने सत्ता संभाली। असन इंस्टिट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज के शिन बेओम-चुल कहते है, ‘अपनी मां को हमेशा परछाई में जीते देख किम को जो आघात पहुंचा, उसकी वजह से भी वह अपनी पत्नी की भूमिका को बढ़ा रहे हैं।’

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More