शहीद CO को था एहसास- बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है विकास दुबे

0

कानपुर के बिकरू कांड को 4 दिन बीत गए है लेकिन अभी तक इस शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब इस मामले में अहम खुलासा हुआ है।

इस मामले में शहीद सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र की एक चिट्ठी सामने आई है। इस चिट्ठी में सीओ ने कुख्यात विकास दुबे द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई थी।

शहीद सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र ने कानपुर के तत्कालीन एसएसपी को यह चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने एसओ चौबेपुर की भूमिका व निष्ठा पर भी सवाल उठाए थे। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सीओ देवेंद्र मिश्र की इस चिट्ठी ने पुलिस महकमे में हलचल बढ़ा दी है। इस पत्र को लेकर अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।

CO ने भेजी थी एसएसपी को रिपोर्ट-

VIKAS DUBEY REPORT

सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र मिश्र ने 14 मार्च को चौबेपुर थाने का निरीक्षण किया था। उन्हें पता चला कि 13 मार्च को विकास के खिलाफ वसूली के लिए धमकी, बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।

जांच दरोगा अजहर इशरत को सौंपी गई। अगले ही दिन अजहर ने जान से मारने की धमकी देने की धारा 386 हटा दी। सीओ ने इसका कारण पूछा तो अजहर ने बताया कि थानेदार के कहने पर धारा हटाई गई।

इस पर तत्काल सीओ ने थानेदार विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। इसमें लिखा कि एक दबंग कुख्यात अपराधी के विरुद्ध थानाध्यक्ष द्वारा सहानुभूति रखना व अब तक कार्रवाई न करना सत्यनिष्ठा को संदिग्ध करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक विनय का विकास दुबे के घर आना-जाना था। यदि थानेदार के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो गंभीर घटना हो सकती है।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे का दुश्मन राहुल तिवारी… शूटआउट के बाद से लापता… जानें क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें: 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद विपक्ष के निशाने पर योगी, उठी इस्तीफे की मांग

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More