निर्भया गैंगरेप पर बोलीं कंगना- इंदिरा जयसिंह जैसों की कोख से पैदा होते हैं बलात्कारी

0

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है। वैसे भी वह अपने बयानों के लिए जानी जाती है।

अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने अब निर्भया गैंगरेप के आरोपियों पर गुस्सा निकाला है। ‘पंगा’ के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चौराहे पर फांसी से लटका देना चाहिए।

यह बातें कंगना ने मुंबई में पंगा के प्रीमियर के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उनकी फिल्म ‘पंगा’ 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।

जो रेप करने के काबिल हैं उसे किस हिसाब से माइनर बता रहे हैं

मुंबई में बुधवार शाम ‘पंगा’ के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्भया गैंगरेप और मर्डर के आरोपी के बारे में कंगना ने कहा, ‘एक तो वह माइनर था, जो रेप करते हैं, जो रेप करने के काबिल हैं उसे किस हिसाब से माइनर बता रहे हैं। जो लोग रिप्रड्यूस कर पा रहा है, रेप कर पा रहा है रेप वह माइनर है ही नहीं। ऐसे लोगों को चौराहे पर मारना चाहिए उनको वहां पर हैंग करना चाहिए, उनको पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है औऱ इसकी सजा क्या होती है। इतने सालों से उनकी मां और उनके पिता जी कष्ट झेल रहे हैं पूरी फैमिली की क्या हालत होगी। कहां जाएंगे संघर्ष कर करके, ये कैसा समाज है, चुपचाप मारने का क्या फायदा अगर आप एग्जाम्पल ही न सेट कर पाए। उनको चौराहे पर मारना चाहिए हैंग कर देना चाहिए।’

दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी

बता दें कि दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी किया है। दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है। चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी लेकिन एक दोषी के दया याचिका दायर करने के बाद नया डेथ वॉरंट जारी करना पड़ा। उसकी दया याचिका भी खारिज की जा चुकी है।

वकील इंदिरा जयसिंह पर भी भड़कीं

वहीं कंगना ने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए। बता दें कि इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की थी कि उन्हें निर्भया के दोषियों को माफ कर देना चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More