…तो अब राजनीति में एंट्री करेंगी कंगना?

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बोल्ड इमेज से जानी जाती हैं। केवल उनके किरदार ही बोल्ड और सबसे अलग नहीं बल्कि उनके बयान भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं। हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम में पहुंची कंगना ने अपनी इसी बोल्ड बयानबाजी का परिचय दिया। वह कार्यक्रम में मंच से खुलकर बोलती नजर आईं।

नेशनलिस्ट होने और फंडामेंटलिस्ट होने में फर्क है

यहां उन्होंने पहली बार राजनीति पर अपने विचार खुलकर सबके सामने रखे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि नेशनलिस्ट होने और फंडामेंटलिस्ट होने में फर्क है। मैं धर्म पर यकीन नहीं रखती, जो मेरा देश है मैं वही हूं। आप अपने देश से शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़ा होता है तो हम क्यों नहीं हो सकते? उन्होंने कहा, आजकल लोग समझते हैं कि अपने देश के बारे में बुरा कहना कूल है। युवा जनरेशन हमेशा शिकायत करती है।

also read :  राज्यसभा चुनाव LIVE: BSP को झटका, योगी की बैठक में पहुंचे MLA अनिल सिंह

यह एटिट्यूड सही नहीं है। देश गंदा है तो आप मेहमान हैं क्या? साफ करिए। इंफ्रास्ट्रक्चर जहां अच्छा है वहां जाओ, इमिग्रेशन का थप्पड़ पड़ेगा तो पता चलेगा। कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि राजनीति एक बेहतरीन फील्ड है। इसे अक्सर गलत समझा जाता है। मुझे बस नेताओं का फैशन सेंस नहीं पसंद है। अगर वो मेरा फैशन सेंस चेंज न करें तो मुझे राजनीति में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है।

एक चायवाला आज देश का पीएम है

इतना ही नहीं कंगना ने खुद को मोदी फैन भी बताया। पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मैं मोदी की बड़ी फैन हूं। मैं बहुत ज्यादा पेपर नहीं पढ़ती हूं। पर वह एक सक्सेस स्टोरी हैं, एक आम आदमी की महत्वाकांक्षा, एक चायवाला आज देश का पीएम है। यह उनकी नहीं देश के लोकतंत्र की जीत है। दुनिया परफेक्ट नहीं हो सकती लेकिन इसे हम बैलेंस बना सकते हैं।

news18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More