सिलवासा म्यूजिकल इंवेंट को खास बनाने आ रहे हैं ‘मेगा स्टार रवि किशन’

0

19 जनवरी का दिन सिलवासा के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। एक तरफ देश के 14वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन है। दूसरी तरफ इस दिन को और भी खास बनाने वाले हैं भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन। रवि किशन प्रधानमंत्री के सामने अपनी धमाकेदार परफॉमेंस देने वाले हैं।

silwasa ravi kisan program

प्रधानमंत्री और रविकिशन के होर्डिंगों से पटा शहर

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरे शहर में प्रधानमंत्री और भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की फोटो लगे होर्डिंग्स से पटा पड़ा है। रवि किशन ने सोशल मीडिया में तैयारियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।

ravi kishan

प्रधानमंत्री के स्वागत की लगभग पूरी हुई तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को सिलवासा आने वाले है। उनके स्वागत की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इन तैयारियों को बस अंतिम रुप देना बाकी रह गया है। पेड़ों और कार्यक्रम स्थल तक को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया है।

बता दें कि यहां पीएम मोदी लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 18 जनवरी की सुबह तीन दिन के सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। उसी दिन दोपहर को मोदी विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। शिखर सम्मेलन में इस बार पांच देशों के प्रमुख, 30,000 से अधिक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं।

इनमें भारत और विदेशों से कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गोतम अदाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल के भाग लेने की उम्मीद है। वैश्विक कंपनियों में से बीएएसएफ, डीपी वर्ल्ड, सुजूकी, वेनगार्ड और कुछ अन्य कंपनियों के शीर्ष अधिकारी इसमें भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 19 जनवरी को हजीरा औद्योगिक क्षेत्र जाएंगे। हजीरा से वह सिलवासा जाएंगे जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More