अनुच्छेद-370 पर UNSC में भारत को गलत ठहराने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम

0

जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान हर बार की तरह एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया। पाकिस्तान के नापाक मंसूबे एक बार फिर अटक गए।

अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान लगातार बेचैन था। वो मामले को चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र पहुंचा लेकिन हर बार की तहर इस बार भी उसका दांव उल्टा पड़ गया।

अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला-

यूएनएससी में चर्चा को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई दूत सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला है।

उन्होंने कहा कि भारत किसी भी मसले का द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हल चाहता है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है।

आतंक फैला रहा पाकिस्तान-

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई दूत अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत ने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान जिहाद के नाम पर आतंक फैला रहा है।

जम्मू-कश्मीर पर लिए गए फैसले को अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से समर्थन मिला है। साथ ही जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर UN की बैठक को लेकर बेफिक्र है भारत

यह भी पढ़ें: धारा 370 पर पाकिस्तान ने मानी हार, कहा- कोई नहीं दे रहा साथ

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More