तिहाड़ जेल भेजे गये चिदंबरम, जमीन पर एक दरी के सहारे गुजरी रात

0

INX Media case में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेज दिया गया, जहां अन्य कैदियों की तरह उन्हें भी चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया। जानकारी के मुताबिक, चिदंबरम की रात फर्श पर ही गुजरी। वहीं बिछाने के लिए दरी और चादर दी गई।

ऐसी बीती जेल में चिदंबरम की रात:

पी चिदंबरम को रात के भोजन में दाल, रोटी और सब्जी दी गयी। बता दें कि जेल में उनकी दिनचर्या सुबह छह बजे शुरू होगी। सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक उन्हें उन तमाम प्रक्रियाओं का सामना करना होगा जो अन्य कैदी करते हैं। सुबह छह बजे सोकर उठने के बाद सात बजे वह अपने सेल के बाहर निकलकर कैदियों की गिनती में शामिल होंगे। तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि जेल की सेल में चौकी या चबूतरे की सुविधा नहीं दी सकती।

ये भी पढ़ें: देशभर में खलबली मचाने वाला ‘गब्बर सिंह चालान’ इन राज्यों में नहीं हुआ लागू, आखिर क्यों ?

मिलेगी ये सुविधा:

वहीं उन्हें अपने सेल में रहकर या पुस्तकालय जाकर किताब, अखबार या पत्रिकाएं पढ़ने की सुविधा मिल सकेगी। दोपहर के खाने के बाद उन्हें दोबारा उनके सेल में बंद कर दिया जायेगा। दोपहर तीन बजे उन्हें सेल से बाहर निकाला जाएगा। इस अवधि में चिदंबरम चाहें तो परिसर में सैर कर सकते हैं, खेलकूद सकते हैं या फिर पुस्तकालय में जा सकते हैं। शाम छह बजे के बाद रात का भोजन दिया जाएगा।

सुरक्षा के ख़ास इन्तजाम :

बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से उनपर सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। यहीं वजह है कि उन्हें बैरक की बजाय सेल में रखा गया है। सेल के अंदर ही एक बाथरूम है। वहीं उनके साथ अन्य कैदियों को नहीं रखा गया।

शिवानी अवस्थी 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More