‘साइलेंट किलर’ यानी ‘INS खंडेरी’ नौसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे लिए गर्व का क्षण

0

भारत लगातार अपने सेनाओं की ताकत को बढ़ा रहा है।  इस बार भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा हुआ है। मुंबई के नेवल डॉक पर हुए कार्यक्रम में आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया। इसे दुश्मनों के लिए समुद्र में साइलंट किलर माना जा रहा है।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा

इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि, पाकिस्तान एक बार फिर 26/11 मुंबई हमले की तैयारी कर रहा है। इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि, आईएनएस खंडेरी को शामिल किए जाने के बाद हम पाकिस्तान को और करारा जवाब देने के काबिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक

रक्षा मंत्री ने जताई ख़ुशी 

आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किए जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि भारत उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो अपनी पनडुब्बी खुद बनाते हैं।’ इस मौके पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आईएनएस खंडेरी की कमिशनिंग के मौके पर मैं मौजूद हूं, इसकी मुझे खुशी है।’

इमरान पर साधा निशाना 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि, पाक पीएम अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ‘पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारतीय नौसेना खंडेरी के शामिल होने के बाद पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

यह भी पढ़ें : ICAI ने CA बनने के इच्छुक छात्राओं को दी खुशखबरी, OMR पर कराएगा परीक्षा

यह है ‘साइलंट किलर’ 

आपको बताते चलें कि आईएनएस खंडेरी में रेडार, सोनार, इंजन समेत इसमें छोटे बड़े 1000 से अधिक उपकरण लगे हुए हैं। इसके बावजूद यह बिना आवाज किए ही पानी में चलने वाली विश्व की सबसे शांत पनडुब्बियों में से एक है। इस वजह से रेडार आसानी से इसका पता नहीं लगा सकते हैं। इसीलिए इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहते हैं।

दुर्ग के नाम पर हुआ नामकरण 

आईएनएस खंडेरी का नाम महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के खंडेरी दुर्ग के नाम पर रखा गया है। इस दुर्ग या किले की खासियत यह थी कि यह एक जल दुर्ग था मतलब चारों ओर पानी से घिरा हुआ, इसलिए दुश्‍मन के लिए अभेद्य था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More