ENGvIND Live: दूसरे टेस्ट में बिखरी टीम इंडिया, बारिश से खेल बाधित

0

इंग्लैंड मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की हालत काफी खस्ता है। 396/7 पर पारी घोषित कर इंग्लैंड ने भारत को दोबरा खेलने के लिए आमंत्रित किया तो भारत के मात्र 66 रन पर 6 विकेट गिर गए। फिलहाल अभी मैच बारिश की वजह से रुका हुआ है।

क्रिज पर अभी हार्दिक पांड्या 0* और रविचंद्रन आश्विन 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेहमान टीम अभी इंग्लैंड के स्कोर से 224 रन पीछे है जबकि उसके 4 विकेट शेष हैं।

Also Read :  राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का दूसरी पारी में भी कहर जारी रहा। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराकर लॉर्ड्स में अपना 100वां शिकार पूरा किया। विजय दोनों पारियों में भी बिना खाता खोले आउट हुए। जल्द ही एंडरसन ने केएल राहुल (10) को एलबीडब्ल्यू आउट करके टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया को संभालने की जिम्मेदारी उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (13) और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। जब ऐसा लगने लगा कि दोनों बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर मुकाबला करेंगे तभी स्टुअर्ट ब्रॉड ने रहाणे को तीसरी स्लिप में कीटन जेनिंग्स के हाथों कैच आउट करा दिया।

इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन 88.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच में 289 रन की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद सैम करन को 40 के स्कोर पर चलता किया और इंग्लैंड ने इस विकेट के साथ अपनी पहली पारी घोषित की। इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर क्रिस वोक्स से सर्वाधिक 137 रन की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी का आगाज करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई थी। तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम इंग्लैंड ने 250 रन की बढ़त बना ली थी। खराब रोशनी के कारण कुछ देर तक खेल रुका रहा, जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया।

पहली पारी में टीम इंडिया द्वारा मिले 107 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत थोड़ी खराब हुई। 28 रन के स्कोर पर मेजबान इंग्लैंड टीम का पहला विकेट कीटोन जेनिंग्स (11) के रूप में गिरा। जेनिंग्स को मोहम्मद शमी ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके कुछ ही देर के बाद 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एलिस्टर कुक (21) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

 

पहली पारी में 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद एक बार फिर बेयरस्टो ने वोक्स के साथ शानदार बल्लेबाजी दिखाई। दोनों ने टी ब्रेक तक पांच विकेट पर 230 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More