भारत की वेस्टइंडीज पर शानदार जीत, कोहली ने लगाया वनडे का 14वां शतक

0

कप्तान विराट कोहली (140) और उपकप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 152 रनों की बदौलत भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शिमरॉन हेटमेयर के शतक की बदौलत 322 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर 326 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही…

323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 10 के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चार रन बनाकर ओशेन थॉमस की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था लेकिन एक बार जमने के बाद रोहित और कोहली ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी की और विकेट के हर ओर शॉट लगाए।

विराट ने लगाया 36वां शतक

विराट कोहली ने इस बीच अपने वनडे करियर का 36वां शतक लगाया। बतौर कप्तान यह कोहली का 14वां वनडे शतक था। अब सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से पीछे हैं जिन्होंने 22 वनडे शतक लगाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 246 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी थी। कोहली के बाद रोहित ने भी शानदार शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 20वां शतक था। रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

वेस्टइंडीज ने भी खेला अच्छा खेल

मेहमानों के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्ट इंडीज का पहला विकेट 19 के कुल स्कोर पर चंद्रपाल हेमराज के रूप में गिरा। वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेमराज ने नौ रन बनाए। इसके बाद कीरेन पॉवेल (51) ने शाई होप (32) के साथ मिलकर 65 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश की। हेटमेयर ने वेस्ट इंडीज को लड़खड़ाती पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। हेटमेयर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमेयर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए।

बॉलरों के लिए आज दिन अच्छा नहीं रहा…

बिशू और रोच ने बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन और जोड़कर टीम को 322 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर वेस्ट इंडीज की पारी समाप्त हो गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली। अहमद को एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More