#ऐडिलेड वनडे : शानदार जीत के बाद विराट ने धोनी के लिए कही ये बात

0

भारत ने ऐडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए।

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 55 रनों की पारी खेली। मैच के बाद प्रजेटेंशन में कोहली इस जीत पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने धोनी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने इस पारी को ‘एमएस क्लासिक’ कहा।

जब आखिरी ओवर में भारत को सात रनों की जरूरत थी उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच पर भारत की जीत की मुहर लगा दी। कोहली ने कहा कि आज महेंद्र सिंह धोनी की क्लासिक पारी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं होता। कोहली ने कहा, ‘धोनी मैच को आखिर तक ले गए और फिर उसे खत्म किया। केवल धोनी ही जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।’

Also Read :  गठबंधन के खिलाफ योगी के इस प्लान से उड़ेंगे माया-अखिलेश के होश

कोहली ने कहा कि धोनी को अपनी इस क्षमता पर यकीन था कि वह बड़े शॉट्स खेलकर मैच को खत्म कर सकते हैं। कोहली ने 14 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने तेज खेलकर धोनी से दबाव कम किया।

अपने वनडे करियर की 39वीें सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान ने इस मौके पर कहा कि धोनी काफी कूल रहते हैं। वह मुझे भी मैच के दौरान शांत रखने का प्रयास कर रहे थे ताकि मैं कोई खराब शॉट न खेलूं। कोहली ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा इसमें कोई शक ही नहीं कि धोनी को इस टीम का हिस्सा होना ही चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More