T-20 रैंकिंग में खिसकी टीम इंडिया, पाकिस्तान नंबर 1 पर बरकरार

0

भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है।

अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिये गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिये गए हैं ।

इन टीमों को पहली बार मिली तालिका में जगह-

अफगानिस्तान और श्रीलंका एक पायदान चढकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है।

नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ छह मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है।

भारत टेस्ट में टॉप पर-

आईसीसी रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर बरकरार है। बात करे अगर वनडे की तो यहां टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

यह भी पढ़ें: ‘एंग्री’ कोहली और ‘कूल’ धोनी भारत को दिला सकते हैं वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें: सहवाग की मांग, निलंबित हो धोनी!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More