यूपी-दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश में चेतावनी, जानें- अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को मिलेगी राहत

0

भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को अब राहत मिल जाएगी। यहां के ज्यादातर हिस्सों में मानसून एक दिन के अंदर सक्रिय हो जाएगा। पूर्वी हवाओं ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बना दी हैं और इसके एक दिन के भीतर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों में छाने की संभावना है साथ ही कई राज्यों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- उत्‍तर पूर्व में डेल्‍टा वैरिएंट की दस्‍तक! त्रिपुरा में पहली बार 138 केस मिले, बढ़ाया गया कर्फ्यू

10-13 जुलाई के बीच बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश होगी। अनुमान के मुताबिक 10-13 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होगी। वहीं, 11-13 जुलाई के बीच हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। अगले 24 घंटे के दौरान स्थितियां दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ और हिस्सों के ऊपर दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए अनुकूल बनी रहेंगी। उसने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान देश के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के और आगे बढ़ने के लिए भी स्थितियां अनुकूल हैं।

इन राज्यों में आज मानसून दे सकता है दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी और पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 11 जुलाई को पहुंचने का अनुमान है। देश के बाकी बचे हिस्सों में यह 12 जुलाई को पहुंच सकता है।

इन राज्यों में आज बारिश की चेतावनी

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानि रविवार को केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर पूर्व भारत और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंतरिक उड़ीसा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में रविवार 11 जुलाई से मानसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बता दें, बीते कई दिनों से विभाग की ओर से मौसम को लेकर जारी अलर्ट व पूर्वानुमान फेल ही साबित हुए हैं। हालांकि, शनिवार रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल बरसे।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर स्टार बनी दुनिया की सबसे छोटी गाय, दूर-दराज से सेल्फी लेने आ रहे लोग

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More