बड़ी खबर: 15 जून के बाद सरकार फिर से लागू कर सकती है संपूर्ण लॉकडाउन!

0

देशभर में कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तरोत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नये मामले सामने आये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 9987 नये मामलों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,598 हो गयी, जबकि इस बीमारी से 7466 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना (Corona) के 1,29,917 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,29,215 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। जिसको देखते हुई मोदी सरकार बड़ा कदम उठा सकती है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले

महाराष्ट्र इस महामारी (Corona) से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2553 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 109 लोगों की मौत हुई है। जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 88,528 और इस जानलेवा वारयस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,169 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1661 लोग रोगमुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 40975 हो गयी है।

एक दिन पहले बंगाल सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन –

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शर्तों के साथ कुछ रियायतें देते हुए राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाकर इसकी अवधि 30 जून तक करने की घोषणा एक दिन पहले की थी। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की भी घोषणा की थी।

ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि मंदिरों और शादी समारोहों में केवल 25 लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी। इससे पहले यह संख्या 10 तय की गयी थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को उसके परिजनों को देखने की अनुमति दी जायेगी।

गौरतलब है कि देश में अनलॉक-1 के बाद कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन सबको देखते हुई माना जा रहा है कि सरकार 15 जून के बाद दोबारा संपूर्ण लॉकडाउन कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के सही फैसलों से कारण भारत में कोरोना से हुई कम मौतें : योगी

यह भी पढ़ें: कोरोना: सीएम योगी ने वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए किया जिलों का दौरा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More